बरेली: वर्दी का अपमान देख खफा हुए अफसर, सिपाही को पीटने वाले रेल कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हाल ही में बरेली जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। वीडियो में रेल विभाग के कुछ कर्मचारी सिपाही को घेरकर मारते दिख रहे थे। अब इस मामले में सख्त कार्रवाई हो गई है। दरअसल, अब मुरादाबाद जीआरपी एसपी अपर्णा गुप्ता के निर्देश पर मामले में आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई गई है। जीआरपी पीटे गए सिपाही की जानकारी करने के साथ ही उसकी वर्दी फाड़ने व मारपीट करने वाले सीआइटी, टीटीई के भी बयान दर्ज कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, बरेली में मंगलवार की सुबह टिकट चेकिंग स्टॉफ की दबंगई सामने आई है। यहां गरीब रथ में चढ़ रहे एक सिपाही राजेश कुमार को टिकट चेकिंग स्टाफ ने पहले नीचे खींच लिया। इसके बाद उसकी जबरदस्त पिटाई की। सिपाही ने भागने की कोशिश की तो पांच चेकिंग स्टाफ ने दौड़ा-दौड़ाकर उसे पीटा।इस दौरान उन्होंने खींचते हुए सिपाही की वर्दी तक फाड़ दी। आरोप है कर्मचारियों ने सिपाही की सोने की चैन भी तोड़ ली। घटना के बाद से जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस में आक्रोश है। बरेली जंक्शन पर तैनात जीआरपी ने वीडियो को सिविल पुलिस में भी भेजा है।

वर्दी का अपमान देख अफसर खफा

पुलिस के उच्च अधिकारियों के पास वीडियो पहुंचा, तो वर्दी का अपमान देखकर अधिकारी भी खफा हो गए। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक अमीराम सिंह ने बताया कि पीड़ित सिपाही राजेश कुमार की तहरीर पर सीआइटी भावेश शर्मा व चार अन्य अज्ञात टीटीई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। चूंकि सिपाही मुरादाबाद में तैनात है जिले के सीओ जीआरपी देवी दयाल खुद जांच के लिए बरेली पहुंचे। उन्होंने मामले में जल्द ही सभी आरोपितों की गिरफ्तारी किए जाने की बात कही। वहीं सीआइटी लाइन भावेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना के दिन ही वह जीआरपी व आरपीएफ को तहरीर देने गए थे। जहां उनकी तहरीर लेने के बाद भी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया।

ALSO READ: वाराणसी में RSS की शाखा के दौरान फेंके गए कई सुतली बम, धमाके के बाद छर्रे लगने से स्वयंसेवक घायल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )