उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में अक्सर ही सिपाहियों के साथ अभद्रता के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला उन्नाव जिले का है, जहां एक महिला सिपाही से थाने के मुंशी ने ही अभद्रता कर दी। जिसके बाद उसने जब एसओ से मामले की शिकायत की तो उन्होंने मुंशी का ही साइड किया। बस फिर क्या था, पीड़िता ने पूरी बात एसपी तक पहुंचा दी। जिसके बाद एसपी ने सीओ को जांच सौंपी। जांच रिपोर्ट में मुंशी की गलती सामने आने के बाद उसे लाइन हाजिर कर दिया गया।
ये है मामला
अमर उजाला अखबार के मुताबिक, उन्नाव जिले के अचलगंज थाना में तैनात महिला सिपाही से 5/6 नवंबर को थाना के मुंशी रामविनय चाहर ने अभद्रता की। आरोप है कि कार्यवाहक एसओ राजेश कुमार सिंह से महिला सिपाही ने शिकायत की तो उन्होंने कार्रवाई की जगह मुंशी (सिपाही) का ही पक्ष लिया। मुंशी पर कार्रवाई न होने से वह एसपी दिनेश त्रिपाठी से मिलने पहुंची। उनके न मिलने पर पीआरओ को आपबीती बताई और लौट आई।
एसपी ने किया लाइन हाजिर
जब एसपी तक मामला पहुंचा तो उन्होंने सीओ बीघापुर डीपी सिंह को जांच के निर्देश दिए। सीओ ने जांच में आरोप सही पाकर रिपोर्ट एसपी को सौंप दी। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने मुंशी कांस्टेबल रामविनय चाहर को लाइन हाजिर कर दिया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )