OBC को गुमराह कर रही बीजेपी, 50 फीसदी से ज्यादा हो आरक्षण: अखिलेश यादव

आगामी विधानसभा चुनावों के चलते उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. इसी के अंतर्गत विपक्ष पार्टियों ने सत्ताधारी पार्टी को भी चरों तरफ से घेर रखा है. इसी के अंतर्गत समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को बीजेपी पर ओबीसी वर्गों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा को बढ़ाया जाए और जातिगत जनगणना के आंकड़ों को जारी किया जाए. उन्होंने लोकसभा में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित ‘संविधान (127वां संशोधन) विधेयक, 2021’ पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो वो जातिगत जनगणना कराएंगे.


बीजेपी पर लगाया OBC को गुमराह करने का आरोप

जानकारी के मुताबिक, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, पिछड़ों और दलितों को बीजेपी ने सबसे ज्यादा गुमराह किया है. बीजेपी ने जातियों के बीच मतभेद पैदा किए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने पिछले विधानसभा चुनाव का उल्लेख करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा, इन्होंने कुछ चेहरे आगे किये और कहा कि मुख्यमंत्री ओबीसी समुदाय से होगा. लेकिन जब मुख्यमंत्री बना तो कौन बना?” उन्होंने कहा, अगर इतना महत्वपूर्ण विधेयक पारित हो रहा है तो उसी के साथ आरक्षण की सीमा को बढ़ाया जाए. जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी किये जाएं.


अखिलेश यादव ने इस बात पर जोर दिया कि, सब जातियों को गिन लिया जाए. सबको लगता है कि, वो संख्या में ज्यादा हैं, लेकिन उनकी उपेक्षा हो रही है. ऐसे में जनगणना क्यों नहीं होती? उन्होंने सत्तापक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा, यह सरकार न भूले कि उसे पिछड़ों ने यहां बैठने का मौका दिया. जिस दिन पिछड़े और दलित हट गए, उस दिन पता नहीं चलेगा कि आप कहां चले जाएंगे. उन्होंने लोकसभा में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित ‘संविधान (127वां संशोधन) विधेयक, 2021’ पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो वो जातिगत जनगणना कराएंगे.


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा ये

बीजेपी पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने अपना संकल्पपत्र कूड़ेदान में फेंक दिया है. महंगाई का जवाब कौन देगा? नौकरी का वादा किया, नौकरियां कहां हैं ? योगी जी सच बोलने लगे तो इससे अच्छा क्या हो सकता है. यूपी में बीजेपी ने गुमराह किया है. लगातार झूठे वादे किए हैं. यूपी की जनता, पिछड़े और दलित सब बीजेपी की हकीकत समझ चुकी हैं.


Also Read: UP: MSP पर गेहूं खरीद में बना नया कीर्तिमान, 56.41 लाख मीट्रिक टन खरीद कर योगी सरकार ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )