आजमगढ़: अतिक्रमण हटवा रहे बुजुर्ग होमगार्ड को लोगों ने घेर कर पीटा, दी भद्दी-भद्दी गालियां, Video वायरल

आजमगढ़ जिले में सड़क से अतिक्रमण हटाने की बोलना एक होमगार्ड को भारी पड़ गया। दरअसल, जब बीच सड़क ठेले लगाए दुकानदारों को होमगार्ड ने ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने लाठी डंडे उठाकर होमगार्ड की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, महिलाओं ने भी होमगार्ड को घसीट घसीट कर मारा, भद्दी गालियां दी। सोशल मीडिया पर इस मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। होमगार्ड की तहरीर पर नौ नमाज, 6 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि इस संबंध में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के मुड़ियार मोड़ पर होमगार्ड श्रीकान्त पाण्डेय पुत्र दिवाकर पाण्डेय निवासी गुमकोठी थाना अहरौला की ड्यूटी पीआरडी जवान राम चरन के साथ लगी थी। श्रीकान्त पाण्डेय मुड़यारी मोड़ पर सड़क जाम कर रहें ठेले, टेम्पों व अन्य वाहनों को हटवाने जा रहा था, वहीं सड़क पर मन्नी सोनकर पुत्र विनोद सोनकर निवासी फूलपुर देहात थाना फूलुपर द्वारा अपने ठेले को आधा सड़क व आधा खड़जें पर लगाकर फल बेच रहा था।

तीन आरोपी गिरफ्तार

होमगार्ड श्रीकान्त पाण्डेय द्वारा मन्नी सोनकर को ठेला हटाने के लिए कहा गया तो वह गाली-गलौज देने लगा और लाठी-डंडे से मारने लगा। मन्नी सोनकर के साथ और लोग आ गए जो मारपीट करने लगे। आरोपियों में महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्होंने होमगार्ड को जमकर पीटा। मारपीट से होमगार्ड श्रीकान्त व पीआरडी रामचरन को चोटें आई व उनके वर्दी फट गई। इस मामले में श्रीकांत पांडेय की तहरीर पर मुकदर्मा दर्ज कर लिया गया है। SP अनुराग आर्य ने बताया कि मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है, और लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Also Read: लखनऊ: काकोरी इलाके से अलकायदा के 2 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )