आगरा: सड़क हादसे में घायल एटा के सकीट थाना प्रभारी की इलाज के दौरान मौत, पुलिस महकमे में शोक

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जिले में सड़क दुर्घटना में घायल हुए एटा जनपद के थाना सकीट (Sakeet police station) के प्रभारी अखिलेश तिवारी की गाजियाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गी। उनकी मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। इस घटना से पूरा पुलिस महकमा दुखी है।

जानकारी के अनुसार, 4 नवंबर को दीपावली के दिन थाना प्रभारी अपनी कार से जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने आगरा के लिए रेफर कर दिया।

Also Read: बरेली: ऑनर किलिंग के फर्जी खुलासे में फंसे इंस्पेक्टर पर मेहरबान हुए SSP, बना दिया निरीक्षक अपराध, चौंक गए पुलिसकर्मी

आगरा में उन्हें पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन जब हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो परिवार के लोग उन्हें गाजियाबाद स्थित मैक्स अस्पताल ले गए। यहां उन्होंने 8 नवंबर को सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई थीं।

दिवंगत थानाध्यक्ष एक नवंबर 1994 को पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। वे मूल रूप से गांव बखदपुर थाना अयाना जनपद औरैया के रहने वाले थे, लेकिन परिवार औरैया के गोविंद नगर स्थित निजी मकान में रह रहा है। वह अपने पीछे तीन बेटे और पत्नी को छोड़ गए हैं।

Also Read: सहारनपुर: रंग लाई SSP की मेहनत, सिपाही टिमली कुमार के खाते में अब तक जमा हुए 25 लाख रुपए

उधर, एटा में पुलिस विभाग को जब थाना प्रभारी की मौत की सूचना मिली तो शोक की लहर दौड़ गई और श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। एसएसपी उदय शंकर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम स्नेह लता समेत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया है। थाना प्रभारी का अंतिम संस्कार औरैया में ही होगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )