मध्य प्रदेश में मंगलवार को शुरू हुई वोटों की गिनती बुधवार सुबह खत्म हुई. इसी के बाद चुनाव नतीजे घोषित हुए. इन नतीजों में कांग्रेस को 114 सीट, भाजपा के पास 109 सीट और अन्य के पास 7 सीट गई. कांग्रेस की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. वहीं भाजपा के शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में हार के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वो अपना इस्तीफा देने राजभवन गए और राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो मध्य प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि वो स्पष्ट बहुमत ने मिलने के कारण सरकार गठन का दावा पेश नहीं करेंगे.
Also Read: आखिर राजस्थान से क्यों गया ‘राजे का राज’
राजभवन से निकलने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “अब मैं मुक्त हूँ, आजाद हूँ”. शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के कमलनाथ को जीत पर बधाई दी. बता दें कि नतीजे घोषित होते ही कांग्रेस के कमलनाथ ने कहा था कि वो राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इसके लिए कांग्रेस नेता राज्यपाल से 12 बजे मिलेंगे. वहीं दूसरी ओर सपा प्रमुख अखिलेश और बसपा प्रमुख मायावती दोनों ने ही कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए समर्थन का एलान कर दिया है.
Also Read: MP: जनता ने की बीजेपी से बेवफाई, मालवा-निमाड़ साबित हुआ किंगमेकर
बता दें, 5 राज्यों में 2 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ने की सबसे बड़ी वजह NOTA को माना जा रहा है. पाँचों राज्यों में भारी संख्या में मतदाताओं ने किसी भी पार्टी को वोट नहीं देकर NOTA का बटन दबाया है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में तो भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच वोटों का जितना अंतर है उससे ज्यादा वोट तो NOTA में डाले गए. सभी पांचो राज्यों में NOTA के तहत डाले गए वोटों की संख्या 12 लाख के भी पार पहुंची.
Also Read: NOTA बना BJP की हार की सबसे बड़ी वजह, 12 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने नहीं डाला वोट