उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के सिपाही अक्सर चर्चा में रहते हैं। ताजा मामला फतेहपुर जिले का है, जहां पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। खबरों की मानें तो सिपाही तबादले से परेशान था। जिसके चलते उसने आत्महत्या करने का कदम उठाया। जहर खाने से उसकी हालत बिगड़ गई। जिला अस्पताल से सिपाही को कानपुर हैलट के लिए रेफर किया गया है।
ये है मामला
अमर उजाला अखबार की खबर के मुताबिक, बनारस के चोला थाना क्षेत्र का रहने वाला अजय कुमार गौड़ (26) 2016 बैच का सिपाही है। उसने करीब चार बजे फतेहपुर पुलिस लाइन में जहर खा लिया। सहकर्मी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां सिपाही ने बताया कि वह दमा रोग से ग्रसित है। बीमारी से परेशान होकर उसने कीटनाशक पीया है। सिपाही की पत्नी महोबा में अध्यापक है। तभी सिपाही ने एसपी को महोबा स्थानांतरण के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।
सजा से परेशान होकर उठाया कदम
खबरों की मानें तो सहकर्मियों के बीच लाइन हाजिर के बाद सजा मिलने से परेशान होने के कारण आत्महत्या की कोशिश की चर्चा रही। सीओ लाइन अनिल कुमार जिला अस्पताल पहुंचे। सीओ ने बताया कि सिपाही लाइन हाजिर चल रहा था। बीमारी से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया होगा।
















































