अगर नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी हुई सच तो साल 2019 होगा मानव जाति के लिए सबसे खतरनाक

साल 2019 बस शुरू होने की कगार पर है ऐसे में हर कोई आने वाले साल को लेकर काफी उत्सुक है. लेकिन अगर फ्रांसीसी कवि नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी की बात माने तो हमारा अगले साल के लिए किया हर लेखा-जोखा व्यर्थ है. जी हां, हर साल की तरह ही इस बार भी नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों को लोगों को डरा रही हैं. नास्त्रेदमस के अनुसार, साल 2019 की शुरुआत भयंकर प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़ और भूकंप से होगी साथ ही आतंकवाद बढ़ेगा. नास्त्रेदमके अनुसार 2019 में तीसरा विश्वयुद्ध होगा और इसे आधी मानव जाति को तकलीफों का सामना करना पड़ेगा.

 

Also Read: पाकिस्तानियों ने बयां किया दर्द, मुस्लिमों की बीवियों और बच्चों को अगवा कर रहा चीन

गौरतलब है की इस पहले भी नास्त्रेदमस की कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी है जिनमें ब्रिटिश राजकुमारी डायना की मौत, जर्मनी के शासक एडोल्फ हिटलर का उदय, परमाणु बम, द्वितीय विश्व युद्ध और 9/11 के हमले जैसी घटनाएं शामिल हैं. 16वीं शताब्दी (1503-1566) में जन्मे नास्त्रेदमस ने 400 साल पहले ही आने वाली 20 सदियों की भविष्यवाणियां कर दी थी साथ ही उन्होंने 2019 के बारे में भी भविष्यवाणी की थी.

 

Also Read: देखिये पाकिस्तानी रिपोर्टर की Donkey रिपोर्टिंग, वीडियो हुआ वायरल

 

नहीं हुई थी दुनिया खत्म

इन सभी बातों के अलावा नास्त्रेदमस ने ये भी भविष्यवाणी की थी कि इंसान, जानवारों से बातचीत करने की क्षमता भी विकसित करेंगे. हालांकि, नास्त्रेदमस ने साल 1999 में ही संसार के खात्मे की भविष्यवाणी की थी, जो बिल्कुल गलत साबित हुई. यही कारण है कि की विद्वान नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों से नहीं डरने की बातें कहते हैं.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )