प्रयागराज : VIP दौरे से पहले चेकिंग पर निकले ADG, लापरवाही बरतने वाले 9 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के चलते राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. इसी क्रम में 21 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज आये थे. इस दौरे से ठीक पहले कई पुलिसकर्मियों को लापरवाही दिखाना काफी महंगा पड़ गया. दरअसल, VIP ड्यूटी के दौरान इन सभी को एडीजी ने खुद लापरवाही करते पाया. जिसके बाद कार्यक्रम शुरू होने से ठीक पहले चेकिंग को निकले एडीजी जोन प्रेमप्रकाश ने उन्हें सस्पेंड कर दिया. कार्रवाई के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है.

चेकिंग के दौरान सामने आई लापरवाही

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज जिले के परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के मद्देनजर क्यूआरटी गठित की गई थीं. इन्हें वीआईपी रूट पर अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया था. ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना पर यह तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करें. इसी के तहत सोहबतियाबाग में गीता निकेतन के पास क्यूआरटी नंबर छह को तैनात किया गया था.

प्रभारी समेत 9 सस्पेंड

कार्यक्रम शुरू होने से कुछ घंटों पहले ही एडीजी जोन वीआईपी रूट की सुरक्षा व्यवस्था को देखने निकले थे. इस दौरान जब वह गीता निकेतन के पास पहुंचे तो वहां क्यूआरटी छह का वाहन सड़क पर खड़ा मिला. उन्होंने कारण पूछा तो पता चला कि ड्राइवर गाड़ी छोड़कर गायब है. इतना सुनते ही एडीजी का पारा चढ़ गया और उन्होंने प्रभारी मो. इबरार अंसारी समेत नौ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.इनमें एक हेड कांस्टेबल व सात कांस्टेबल भी शामिल हैं. यह सभी पुलिसकर्मी प्रतापगढ़ और कौशाम्बी में तैनात हैं और वीआईपी ड्यूटी में आए थे.

ALSO READ : वाराणसी: जब मीटिंग के बीच ACP ने अपने PRO को दी सरप्राइज पार्टी, नम हो गईं बर्थडे ब्वॉय की आंखें

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )