यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में अभी हाल ही में बने नए थाने बिजनौर में तैनात दारोगा राधेश्याम यादव (Sub Inspector Radheshyam Yadav) को गुरुवार को रिटायर डिप्टी एसपी बीएल दोहरे से 5000 रुपए रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी दारोगा को पीजीआई पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
बीएल दोहरे के अनुसार, एक साल पहले उनकी मुलाकात महिलाबाद निवासी सौरभ और ऋषभ सैनी से हुई थी। मंडी परिषद का चेयरमैन बनने की लालच में आए रिटायर सीओ से आरोपियों ने एक करोड़ रुपए मांगे थे। झांसे में आकर बीएल दोहरे ने आरोपी सौरभ और ऋषभ को 20 लाख रुपए दे भी दिए, लेकिन उन्हें कोई पद नहीं मिला।
लखनऊ–दारोग़ा को घुस लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ धरा, सीओ से कार्यवाही न करवाने के नाम पर मांगी थी 5 हजार की घुस। बिजनौर में तैनात दारोग़ा राधेश्याम यादव को एंटी करप्शन टीम में घुस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार। pic.twitter.com/tYN1ZBY7VA
— दिलीप चौधरी (@DileepJknews) December 31, 2021
ठगी की सच्चाई सामने आने के बाद दोहरे ने सरोजनीनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ जुलाई महीने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी विवेचना बिजनौर थाने में तैनात दारोगा राधेश्याम यादव कर रहे थे। दारोगा ने कई बार उनसे मुलाकात कर विवेचना आगे बढ़ाने के लिए रुपये मांगे थे। यही नहीं, आरोपी दारोगा ने सौरभ और ऋषभ से उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में धारा हटाने के लिए भी रुपये लिए थे।
Also Read: बिजनौर : सिपाही से पिस्टल लूटने वाले दोनों आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, अब होगी सख्त कार्रवाई
एंटीकरप्शन यूनिट के एसपी राजीव मल्होत्रा के अनुसार रिटायर डीएसपी बीएल दोहरे ने दरोगा राधेश्याम यादव के खिलाफ शिकायत की थी। गुरुवार को उनकी टीम ने राधेश्याम यादव को पांच हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। एसपी राजीव मल्होत्रा के अनुसार राधेश्याम यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
















































