प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की कानपुर रैली (Kanpur Rally) के दौरान बवाल कराने की साजिश रचने वाले आरोपियों की अब शामत आ गई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इन सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और जरूरत हुई तो रासुका भी लगाई जा सकती है।
पीएम मोदी व सीएम योगी की लगी तस्वीर वाली गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसका वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। मामले में कानपुर पुलिस कमिश्नर असिम अरुण ने कहा कि हमने 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर दौरे के दौरान हंगामा करने की साजिश रचने के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
ये वही समाजवादी पार्टी है जिसके मुखिया अखिलेश यादव यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मृत्यु की सार्वजनिक कामना करते हैं। आज इन लाल टोपी वाले गुंडों ने मोदीजी का पोस्टर लगी एक कार में तोड़फोड़ की। यही कारण है यूपी की जनता आज भी इन गुंडों वाली सरकार को याद करके सिहर जाती है.. pic.twitter.com/Cv8g0jRfB0
— Sanjay Rai (@sanjayraiupbjp) December 28, 2021
असिम अरुण ने कहा कि हम इस मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर रहे हैं और अगर जरूरत पड़ी तो एनएसए एक्ट भी लगाया जाएगा। दरअसल, 28 दिसंबर को कानपुर में पीएम मोदी का दौरा था। मेट्रो का उद्घाटन करने के साथ ही पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे।
इस दौरान कुछ लोगों ने पीएम मोदी की तस्वीर वाली गाड़ी में तोड़फोड़ की और आगजनी की। घटना कानपुर के नौबस्ता इलाके की है। आरोप है कि तोड़फोड़ और आगजनी का वीडियो रैली से ठीक पहले वायरल किया गया। वीडियो के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को उकसाने की साजिश थी। रैली में आए लोगों को उग्र करने और रैली में हिंसा कराने की साजिश रची गई थी, लेकिन पुलिस की मुश्तैदी से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
इसके बाद पुलिस ने नौबस्ता थाने में कुछ लोगों के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज की। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। इससे पहले अपर पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी ने की पुष्टि थी कि जिस गाड़ी में तोड़फोड़ हुई, वह गाड़ी अंकुर पटेल नाम के शख्स की है, जो 2019 से 2020 तक समाजवादी पार्टी में पिछड़ा वर्ग के प्रकोष्ठ सचिव रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )