उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव जल्द ही शुरू होने वाले हैं। यूपी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी चुनाव प्रक्रिया पूरी कराने की कहीं तैयारियां कर रहे हैं तो कहीं जुट गए हैं। चुनाव ड्यूटी के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है। इसी का फायदा उठाकर एक बार फिर से अपराधियों ने अब साइबर क्राइम का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। दरअसल, इस बार ये फ्राडिस्टर कर्मचारियों से गरुण एप डाउनलोड करवाने बाद उनके अकाउंट्स खाली कर रहे हैं। इस बारे में पुलिस अफसरों ने भी जागरूकता मैसेज जारी किया है।
ऐसे कर रहे फ्रॉड
जानकारी के मुताबिक, फ्राडिस्टर चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को फोन कर गरुण एप अपलोड करने को कह रहे हैं। कार्रवाई की धौंस भी दे रहे हैं। धौंस में आ जाने वाले कर्मचारी अपने बैंक खाते से रकम गंवा दे रहे हैं। पुलिस अधिकारी इससे बचने के लिए शिक्षकों-कर्मचारियों का अलर्ट कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों द्वारा वाट्सएप और फेसबुक के जरिए चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षकों-कर्मचारियों को अलर्ट किया जा रहा है। यह सलाह दी जा रही है कि वे किसी के झांसें में न आएं। किसी के धौंस देने पर भी डरें न। जरूरी समझें तो अधिकारियों से बात करें।
एएसपी ने दी जानकारी
इस बारे में जानकारी देते हुए वाराणसी में तैनात एएसपी राधेश्याम ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि फ्राडिस्टर चुनाव ड्यूटी में लगे लोगों को कॉल कर सकते हैं। यह कह सकते हैं कि जिला निर्वाचन कार्यालय से बोल रहा हूं। जिला निर्वाचन अधिकारी बोल रहा हूं। एक गरुण एप है उसे अपलोड करो। नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। एएसपी ने लिखा है कि ऐसा करने के लिए वे कार्रवाई की धौंस दे रहे हैं। उनकी धौंस में आकर एप अपलोड करने वाले कुछ लोगों के खाते से रकम निकल गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )