उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार थमती नजर आ रही है। ताजा स्थिति के मुताबिक एक ओर जहां दैनिक पॉजिटिविटी दर में गिरावट देखी जा रही है, वहीं नए केस और एक्टिव केस की संख्या भी दिनों-दिन कम होती जा रही है। बीते मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,901 नये मरीज सामने आये जबकि इसी दौरान 26 रोगियों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमण दर घटकर 2.7 प्रतिशत रह गई है. जबकि रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। यूपी में 96.5 प्रतिशत रिकवरी रेट है।
राज्य सरकार ने जारी किया बुलेटिन
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 से 26 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस वायरल बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,233 हो गई है और 4,901 ताजा मिलने के बाद अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,24,200 हो गई है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ से तीन, गौतमबुद्धनगर, कानपुर नगर, हरदोई, पीलीभीत, गोंडा से दो-दो तथा लखीमपुर खीरी, मेरठ, गोरखपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, देवरिया, फतेहपुर, महाराजगंज, जौनपुर, बलिया, चंदौली और महोबा और उन्नाव जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
इतने लोग हुए स्वस्थ
अगर आंकड़ों की मानें तो राज्य में पिछले 24 घंटे में बीमारी से 12,263 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 19,53,769 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में उपचाराधीन मरीज 47,198 हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में 1.78 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है, जबकि अब तक 9.96 करोड़ से अधिक नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

















































