ग़ाज़ीपुर में पीएम नरेन्द्र मोदी की जनसभा के बाद वापस लौट रहे पुलिसकर्मियों पर निषाद समाज के प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया. प्रदर्शन में हुए पथराव के दौरान एक सिपाही की मौत हो गयी. बता दें कि निषाद समाज आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा था. जिसकी सूचना पाकर जनसभा से लौटे पुलिस वाले प्रदर्शनकारियों को समझाने गए थे. इसके बाद वहां प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और गाड़ियां तोड़ने लगे. उग्र प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया जिसमें कि दो पुलिस वालों को गंभीर रूप से चोटें आयीं.
Also Read: आतंकियों के निशाने पर UP के कई शहर, लखनऊ और कानपुर में ट्रैक हुई जाकिर मूसा की लोकेशन
आरक्षण को लेकर पहले प्रदर्शन, फिर पथराव
आपको बता दें कि गाज़ीपुर से पीएम नरेन्द्र मोदी जनसभा कर लौट चुके थे और उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी वापस लौट रहे थे. इसी दौरान दोपहर 3 बजे के करीब गाजीपुर के नोनहरा थानाक्षेत्र के अटवा मोड़ पर निषाद पार्टी की ओर से आरक्षण को लेकर प्रदर्शन और सड़क जाम किया गया था. वायरलेस पर इसकी सूचना मिली तो पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को समझाने पहुंच गए. प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश के दौरान वो किसी बात पर उग्र हो गए और गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दिया. पुलिस वालों पर पथराव हो गया और चौकी इंचार्ज और दो सिपाही घायल हो गए.
ज्यादा चोट लगने के कारण सिपाही की मौत
गंभीर रूप से घायल करीमुद्दीनपुर थाने में तैनात प्रतापगढ़ के रानीगंज निवासी सुरेश प्रताप वत्स को लेकर पुलिस वाले तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे. पर ज्यादा चोट लगने के चलते वहां के डॉक्टर ने उस सिपाही को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर तत्काल डीएम जिला असपताल पहुंचे. बता दें कि अटवा मोड़ पर प्रदर्शनकारी डटे रहे और इसी दौरान वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया.
Also Read: गाजीपुर: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘आपके चौकीदार ने कई चोरों की नींदे उड़ा रखी है’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )