UP Election: आखिर क्यों सपा में शामिल हुए BJP MP रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक, जानें वजह

 

शनिवार को बीजेपी नेता रीताबहुगुणा के बेटे मयंक जोशी ने समाजवादी पार्टी को आधिकारिक तौर पर ज्वॉइन कर लिया। मयंक को आजमगढ़ में अखिलेश यादव की जनसभा में देखा गया। जहां उन्होंने मंच से पार्टी ज्वाइन करने का आधिकारिक बयान दिया। इस दौरान उन्होंने पार्टी छोड़ने की वजह भी बताई। बता दें कुछ समय पहले मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीर खुद सपा प्रमुख ने शेयर की थी। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मयंक जोशी सपा का दामन थाम सकते हैं। वैसे भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने बेटे को टिकट दिलाने के लिए पूरा जोर लगाया था, पर वो मयंक को टिकट नहीं दिला सकीं।

अखिलेश यादव ने किया स्वागत

जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ में रैली के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में सपा की सरकार बनने से अब कोई नहीं रोक सकता। इस दौरान उनके साथ मंच पर मयंक जोशी भी मौजूद थे। जिनका हाथ पकड़कर कहा कि बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मंयक जोशी भी समाजवादी पार्टी में आ गए हैं। मैं इनका हार्दिक स्‍वागत और धन्‍यवाद करता हूं। इसके साथ उन्‍होंने कहा कि इनके (मयंक) के आने से पार्टी के नेताओं का मनोबल बढ़ेगा।

मीडिया से मुखातिब हुए मयंक

वहीं मयंक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं आज समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ हूं। दरअसल अखिलेश यादव विकास, महिला सुरक्षा और युवाओं की बात करते हैं। मैंने भी एक युवा होने के नाते सोचता हूं कि ऐसे व्यक्ति के साथ खड़ा होना चाहिए जो प्रोग्रेसिव बातें करता हो। मुझे लगता है कि यूपी का भविष्य उनके हाथों में सुरक्षित है। बता दें कि मयंक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा के नाती हैं।

Also read: घोर परिवारवादी राजनीति के रंग में रंगे लोग राष्ट्रनीति को न कभी समझ पाए हैं न पचा पाए हैं: पीएम मोदी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )