उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले का नाम बदलने की कवायद एक बार फिर तेज हो गई है। बीजेपी विधायक विनोद सिंह (BJP MLA Vinod Singh) की तरफ से सुल्तानपुर का नाम कुशभवनपुर (Kushbhavanpur) करने की सिफारिश की गई है। विधायक विनोद सिंह ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को पत्र लिखा है।
सीएम योगी को लिखे पत्र में विधायक विनोद सिंह ने कहा कि सुल्तानपुर जिला अयोध्या और प्रयागराज पवित्र धामों के बीच स्थित है। सुल्तानपुर में धोपाप मकरी कुंड, सीता कुंड, बिजेथुआ जैसे महत्वपूर्ण पौराणिक स्थल हैं। इस तथ्य के प्रमाणिक साथ हैं। हम सब के आराध्य भगवान राम के कनिष्ठ पुत्र कुश ने जनपद को अपनी राजधानी बनाया और इसका नामकरण कुशभवनपुर के रूप में किया था।
उन्होंने कहा कि बाद में खिलजी बादशाह ने अपनी संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए जनपद का नाम बदलकर सुल्तानपुर कर दिया। आज के प्रजातांत्रिक युग में सुल्तान जैसे नाम जनता की आंखों में खटकते हैं। इसे बदलने के लिए कई बार जन आंदोलन भी हुए, ज्ञापन भी दिए गए। जनता के लिए संवेदनशील मुद्दा बना हुआ है। इसलिए जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जनपद का सुल्तानपुर का नाम कुशभवनपुर कर दिया जाए।
बता दें कि इससे पहले लंभुआ (सुल्तानपुर) से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने सबसे पहले विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने दावा किया था कि सुल्तानपुर का प्राचीन नाम कुश था।