फर्रुखाबाद : जेल में तीन बच्चों का हुआ मुंडन संस्कार, धूमधाम से निभाईं गईं सभी रस्में

आज फर्रूखाबाद जिला जेल में उत्सव जैसा माहौल था. हर कोई अपनी-अपनी जिम्मेदारी पूरी करने की जुगत में लगा था. जेल की सलाखों के पीछे मंगलगीत गाये जा रहे थे. महिला बंदी सुर में सुर में मिला रहीं थी. लग ही नहीं रहा था कि यह जेल है. दरअसल, आज जिला जेल में अपनी मांओं के साथ बंद तीन बच्चो का मुंडन संस्कार कराया गया. इस दौरान वो सभी रस्में पूरी की गईं जो घरों में होती है. किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे इसका पूरा ध्यान रखा गया.

बच्चों ने किया डांस

जानकारी के मुताबिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान से जिला जेल में मुंडन संस्कार का आयोजन किया गया था. मुंडन संस्कार में मुख्य अतिथि जिला जज की पत्नी कमला देवी, अपर जिला जज प्रथम की पत्नी ममता राय, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की पत्नी डाo रत्ना सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट विनीता सिंह पत्नी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मौजूदगी रहीं.

जिला जज की पत्नी कमला देवी नें सभी महिला बंदियों को एक-एक साड़ी व सौंदर्य प्रसाधन की वस्तुएं उपहार स्वरूप भेट कीं. विशिष्ट अतिथियों द्वारा महिला बंदियों के साथ रह रहे सभी बच्चों को उपहार स्वरूप कपड़े टॉफी इत्यादि दिए गये. मुंडन संस्कार में महिला बंदियों ने मातारानी के भक्ति गीत गाए गये. भक्ति गीतों पर छोटे छोटे बच्चों ने खुशी से खूब नृत्य किया.

एक बच्ची का जन्म जेल में ही हुआ

जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने बताया कि किसी मनुष्य के जीवन में सनातन धर्म में सोलह संस्कारों में से मुंडन संस्कार एक अति महत्त्वपूर्ण संस्कार है. जिसके चलते तीन बच्चों का मुंडन संस्कार हुआ है. इनमें से बच्ची वैष्णवी का जन्म जेल में ही हुआ है.

Input- Abhishek Gupta

Also Read : UP : गाजियाबाद समेत इन 4 जिलों में लागू होगा पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम, गृह विभाग ने शुरू की तैयारियां

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )