UP: भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, सहारनपुर में पूर्व MLC हाजी इकबाल की 107 करोड़ की संपत्तियां जब्त

उत्तर प्रदेश में अवैध खनन से अपना साम्राज्य खड़ा करने वाले खनन माफिया और पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल (Former MLC Haji Iqbal) उर्फ बाल्ला और उनके भाई महमूद के खिलाफ योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सहारनपुर (Saharanpur) जिले में पुलिस प्रशासन ने शनिवार को दोनों भाइयों की 125 बेनामी संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर लिया है, इनकी कीमत 107 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

128 करोड़ की संपत्तियां होंगी जब्त

सहारनपुर में शनिवार को मिर्जापुर थाना क्षेत्र में हाजी इकबाल और उनके सहयोगियों के नाम दर्ज 107 करोड़ की कुल 125 सम्पत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू हुई। हाजी इकबाल के कुनबे पर अब तक कुर्की की कार्रवाई में कुल 174 सम्पत्तियां जब्त होंगी, जिनकी कीमत 128 करोड़ रुपए है।

Also Read: शाहजहांपुर: नशीला पदार्थ सुंघाकर टीचर से रेप, बनाया पोर्न वीडियो, अब इस्लाम कबूलने का दबाव बना रहा आमिर

हाजी इकबाल का बेटा अलीशान गिरफ्तार

इससे पहले हाजी इकबाल के बेटे अलीशान को सहारनपुर पुलिस ने 13 मई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हाजी इकबाल के चहेते राव लईक और मुंशी नसीम अहमद को पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं, हाजी इकबाल और महमूद अली और उनका परिवार विदेश भागने की फिराक में लगा हुआ है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी का पूरा प्रयास कर रही है।

Also Read: ‘कैराना और बंगाल की तरह यहां भी हिंदुओं को भगा देंगे’, बरेली में BJP बूथ अध्यक्ष के घर पत्थरबाजी, घर में घुसकर अब्दुल हामिद ने साथियों संग पीटा

हालांकि राव लाईक को कोर्ट से जमानत मिल गई है। जबकि हाजी इकबाल के खासमखास जनेश्वर प्रशाद, बीरबल सिंह, संजय व सुरेंद्र आज भी जेल में चक्की पीस रहे हैं। जबकि उक्त मामले में नामजद मोहम्मद शोएब व पवन सिंह का पहले ही देहांत हो चुका है। इन्हीं मामलों पर अभी भी एसआईटी टीम की जांच जारी है।

जांच के लिए शासन ने गठित की एसआईटी

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि हाजी इकबाल से संबंधित मामलों की जांच के लिए शासन स्तर से एसआइटी गठित की गई। एसआइटी की जांच में उन तमाम मामलों को भी शामिल किया गया है, जो हाजी इकबाल या उनके परिवार के सदस्यों पर दर्ज हैं। फर्जीवाड़े से जमीन खरीदने व अन्य मामलों में वांछित हाजी इकबाल के पुत्र अलीशान को गिरफ्तार किया है, जबकि पूर्व में इनके नौकर नसीम की संपत्ति को कुर्क करने के साथ ही नसीम को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Also Reads: देवबंद में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, शातिर अपराधी मुस्तकीम गिरफ्तार

सहारनपुर निवासी हाजी इकबाल प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी से विधान परिषद सदस्य थे। हाजी इकबाल का सहारनपुर में एक कालेज भी है। इसके साथ हाजी इकबाल प्रदेश में लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और सीतापुर की चीनी मिलों में निदेशक है। हाजी इकबाल के तार खनन माफिया से भी जुड़े हुए है और वह खुद भी खनन माफिया है। हाजी इकबाल के खिलाफ पर लकड़ी तस्करी, अवैध खनन, भूमि कब्जाने, लोगों को डराने धमकाने जैसे आरोप में कई मुकदमे भी दर्ज हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )