यूपी के कई जिलों में रविवार रात एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया। धूल भरी आंधी चलने के साथ ही कई जगह गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इससे कहीं पेड़ तो कहीं पोल, टीनशेड, छप्पर आदि धराशाई हो गये। पर मथुरा जिले में तो एक बेहद ही अजीब वाकिया सामने आया है। दरअसल, यहां पर आंधी की वजह से एक रोडवेज बस की छत ही उड़ गई। वो तो गनीमत रही कि उसके आस पास कोई था नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता है। इस पूरे वाकिया का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, थाना राया क्षेत्र में सोनाई क्षेत्र के हाथरस रोड का है। हाथरस डिपो की बस सोनाई के पास अचानक तेज आंधी का चपेट में आ गई। जिससे बस की छत उखड़ गई। इस दौरान किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। जबकि बस के ड्राइवर और कंडक्टर छत को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करते नजर आए। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे एक व्यक्ति बड़ी मुश्किल से बस की छत को संभाले खड़ा है।
बिजली संकट से हो रही है परेशानी
बता दें कि बहराइच में खराब मौसम के दौरान दीवार ढहने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि पोल गिरने व तार टूटने से लाखों की आबादी को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। मरने वालों में लखीमपुर खीरी के पिता-पुत्र शामिल हैं। बहराइच में भी एक महिला और बुजुर्ग की मौत हुई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )