उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले में एक लड़की ने इस्लाम धर्म से तंग आकर हिन्दू धर्म अपना लिया है. लड़की का नाम पहले नाम लुबना शाहजीन (Lubna Shahjeen) था, जो अब आरोही कश्यप (Arohi Kashyap) बन चुकी है. आरोही ने हिन्दू युवक बॉबी कश्यप के साथ शादी कर के अपने परिवार से खतरा बता कर बरेली प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. आरोही बनी शाहजीन ने अपने परिजनों को कट्टरपंथी करार दिया है. उसका कहना है कि वे हिंदुओं से नफरत करते हैं, इसीलिए उसे और उसके पति को जान का खतरा है.
तीन तलाक और हलाला के चलते त्यागा इस्लाम
लुबना से आरोपी बनी युवती का कहना है कि उसे इस्लाम धर्म पसंद नहीं है. वहां पर तीन तलाक और हलाला होता है, जिस वजह से उसने बुर्का और हिजाब को त्याग दिया. आरोही का कहना है कि उसकी जान को खतरा है. उसके परिवार वाले उसे और बॉबी को जान से मार देंगे. जिस वजह से उसने वीडियो वायरल करके पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
मेरे घर वाले हैं कट्टरपंथी करते हैं हिंदुओं से नफरत
बरेली जिले के सिटी मजिस्ट्रेट को 21 मई 2022 (शनिवार) को भेजे गए एक पत्र में आरोही ने बताया है कि मैं बालिग़ हूँ और हिन्दू युवक बॉबी कश्यप से प्यार करती हूँ. हम दोनों विवाह करना चाहते हैं. इसका अधिकार हमें संविधान भी प्रदान करता है. मैं मुस्लिम समुदाय से हूँ. मेरे घर वाले और रिश्तेदार धर्मांध और कट्टरपंथी विचारधारा के हैं. वो हिन्दू धर्म से काफी नफरत करते हैं. मेरी हिन्दू धर्म में अटूट आस्था है. मैं सनानत को मानती हूँ और आचार्य पंडित के के शंखधर को अपना गुरु मानती हूँ. हमें प्रशासन सुरक्षा प्रदान करे और हमारी शादी को बिना किसी रोकटोक के सम्पन्न करवाए.
शादी कराने वाले पंडित ने भी जताया जान का खतरा
वहीं आरोही और बॉबी की शादी कराने वाले पंडित केके शंखधार का कहना है कि दोनों जब मेरे पास आए तो मैंने देखा कि दोनों बालिग और अपनी मर्जी से शादी की है. हमने आर्य समाज रीति रिवाजों से दोनों का विवाह करवा दिया है. पंडित जी का कहना है कि दोनों बच्चों के साथ-साथ मेरी जान को भी खतरा है.
आरोही ने लगाई सुरक्षा की गुहार
लुवना शाहजीन के पिता का नाम ताहिर अली है. वो बरेली के कोतवाली क्षेत्र स्थित लाल मस्जिद के नजदीक रहती हैं. उनका पति बॉबी कश्यप भी उसी मोहल्ले में शाहजीन के घर के पास में ही रहता है. दोनों एक दूसरे से बचपन से जानते हैं. लुवना शाहजीन ने प्रशासन से अपनी सुरक्षा की माँग का वीडियो भी जारी किया है. शादी से पूर्व दिए गए हलफनामे में शाहजीन ने लिखा है कि कि मैं बालिग हूँ और अपना भला-बुरा अच्छे से जानती हूँ. हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार, विवाह से पहले मेरा शुद्धिकरण जरूरी है. मेरे ऊपर किसी का कोई दबाव नहीं है. मैंने जो कहा वो सब सही कहा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )