आजमगढ़ में लोगों ने मिलकर एक सिपाही की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि, सिपाही को ग्रामीणों ने रंगे हाथों महिला के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद उसकी जमकर धुनाई हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में महिला के ससुर की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सिपाही को हिरासत में ले लिया है. आइये आपको भी बताते हैं कि क्या है पूरा मामला…
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मऊ जनपद के दोहरीघाट थाने में तैनात सिपाही धर्मेंद्र प्रताप सिंह का रौनापार क्षेत्र के एक गांव में आना-जाना परिवार वालों को नागवार तो लग रहा था, लेकिन वह मौके की तलाश में थे. शनिवार की रात दो बजे जब सिपाही फिर घर में घुसा तो पारिवार वालों को भनक लग गई और उन्हें सबक सिखाने का मौका मिल गया. परिवार और गांव वालों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. खबरों की माने तो महिला के साथ सिपाही का चक्कर चल रहा है.
पीड़ित पक्ष ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप
हालांकि पीड़ित पक्ष की तरफ से मामले को अलग ही रूप दिया गया. प्रभारी निरीक्षक अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि महिला के ससुर की तरफ से तहरीर दी गई कि आरोपित सिपाही शनिवार की रात में उसके घर में घुस गया और बहू से छेड़छाड़ करने लगा. बहू ने शोर मचाया तो हम लोगों ने सिपाही को पकड़ लिया. पकड़े जाने पर वह हम लोगों को भी जान से मारने की धमकी दे रहा था. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित सिपाही का चालान कर दिया गया.