Prayagraj Violence: जावेद पंप की बेटी ने ट्विटर पर इंडिया की जगह लिखा ‘लिंचिस्तान’, JNU छात्रा आफरीन फातिमा अफजल गुरू को बता चुकी हैं बेकसूर, CAA हिंसा में आ चुका नाम

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जुमे के बाद हुए हिंसा (Prayagraj Violence) का मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप की बड़ी बेटी और JNU छात्रा आफरीन फातिमा का विवादित ट्विटर बायो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आफरीन फातिमा (Afreen Fatima) ने अपने ट्विटर अकाउंट के बायो में भारत को लिंचिस्तान बताया है. ट्विटर अकाउंट के बायो में इंडिया की जगह लिंचिस्तान लिखा है. बता दें कि आफरीन फातिमा आतंकी अफजल गुरू को बेकसूर मानती हैं. आफरीन का नाम सीएए विरोधी हिंसा में भी आ चुका है. अब एक बार फिर वह सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

प्रयागराज में पत्थरबाजी के मुख्य साजिशकर्ता बताए जा रहे जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पम्प के घर पर बुलडोजर चलने के बाद आफरीन फातिमा का नाम तो मीडिया की सुर्खियों में छाया ही लेकिन साथ ही शाहीनबाग, जेएनयू, जामिया, सीएए-NRC जैसे कीवर्ड भी ट्रेंड करने लगे. दरअसल आफरीन फातिमा, जावेद अहमद की बेटी हैं. वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी महिला कॉलेज की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुकी हैं। अभी जेएनयू में पढ़ाई कर रही हैं.

आफरीन ने सीएए-एनआरसी (CAA – NRC) विरोध प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. वह शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में हुए आंदोलन के दौरान दिल्ली से लेकर प्रयागराज की सड़कों पर ऐक्टिव रही थीं. हिजाब बैन आंदोलन के दौरान आफरीन ने दक्षिण भारत के शहरों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आफरीन ऐक्टिविस्ट हैं और देश में अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर मुखर रहती हैं. AMU में पढ़ाई के दौरान ही वह स्टूडेंट पॉलिटिक्स में सक्रिय हो गई थीं.

JNU वाली आफरीन का अब्बू हिंसा का मास्टरमाइंड: परिवार हिरासत में, अब चलेगा बुलडोजर

आतंकी अफजल गुरू को बता चुकी हैं बेकसूर 

आफरीन फातिमा संसद पर हुए हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु का भी समर्थन कर चुकी है. अफजल गुरु के खिलाफ फैसले को लेकर आफरीन फातिमा ने कहा था- रीविजिट अगेन एंड अगेन, फैसले को पढ़ें, बार-बार पढ़ें. इसे कभी नहीं भूलेंगे. बता दें कि आफरीन फातिमा ने सरकार के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ भी जहर उगला था. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर और आतंकवादी अफजल गुरु की फांसी जैसे फैसलों पर संदेह जताते हुए कोर्ट का अपमान भी किया था.

प्रयागराज के अटाला इलाके में पत्थरबाजी को लेकर जो प्रदर्शन हुआ, उसके बाद जावेद को मास्टरमाइंड पाया गया. प्रशासन ने रविवार को जावेद के घर पर बुलडोजर चला दिया. एसएसपी ने बताया कि जावेद की एक बेटी फातिमा जेएनयू में पढ़ाई करती है और वह पिता को सलाह-मशविरा देने का काम करती है. जेएनयू में देर शाम आफरीन और जावेद के समर्थन में प्रदर्शन भी हुआ. आफरीन को शरजील इमाम का करीबी भी बताया जा रहा है.

Also Read: इलाहाबाद HC का मोहम्मद जुबैर को झटका, FIR नहीं होगी रद्द, हिंदू संतों को बताया था ‘हेट मांगर’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )