कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों…! इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है यूपी पुलिस के एक रिटायर्ड दारोगा की बेटियों ने. दरअसल, प्रयागराज जिले के रहने वाले रिटायर्ड दारोगा के दो बेटे पहले से ही पुलिस विभाग में तैनात हैं, जिसके बाद अब इनकी दो बेटियों ने भी दारोगा भर्ती परीक्षा पास कर ली. दो सगी बहनों को एक साथ दरोगा की परीक्षा पास करने पर घर और गांव में खुशियां छा गई हैं. दोनों बेटियों की इस कामयाबी पर क्षेत्र के लोग उन्हें बधाईयां दे रहे हैं.
लगभग परिवार के सभी लोग हैं पुलिस में तैनात
जानकारी के मुताबिक, दारोगा पद से कुछ साल पहले रिटायर हुए तुलसीराम अपने बच्चों की परवरिश एवं शिक्षा के प्रति शुरू से ही सजग रहे हैं. उनकी इसकी सजगता का परिणाम है कि उनके सात बच्चों में बड़े बेटे मनोज कुमार में तीसरे नंबर का राजकुमार यूपी पुलिस में सिपाही पद पर चयनित हो चुके हैं तथा पांचवें नंबर की बेटी विभा टीचर है. चौथे नंबर की बेटी रेखा के पति सुरेंद्र कुमार भी यूपी में सिपाही पद पर तैनात हैं.
Also Read: नमाज के बाद हिंसा पर एक्शन में योगी, अधिकारियों से बोले- करो ऐसी कार्रवाई जो नजीर बने
लोग दे रहे बधाई
शनिवार को उत्तर प्रदेश दारोगा पद की परीक्षा के घोषित परिणाम में तुलसीराम की दोनों बेटियां दिव्या और दीपिका का नाम सलेक्शन लिस्ट में दिखा तो घर में खुशियों का माहौल छा गया. दोनों बेटियों को एक साथ मिली कामयाबी से गांव वाले भी बधाई देने घर पहुंचे. लड्डू बंटे और इस तपिश भरी गर्मी में होली भी मनी. परिवार को बधाई देने के लिए देर रात तक लोग आते रहे. बेटियों की इस कामयाबी से दारोगा भी काफी खुश हैं.