7th Pay Commission: Budget 2019 में सरकारी कर्मचारियों के लिए होने जा रही है बड़ी घोषणा, पढ़ें पूरी खबर

साल 2019-2020 का अंतरिम बजट पूरी गर्म-जोशी के साथ तैयार है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार आम चुनावों की नजदीकयों को देखते हुए इस अंतरिम बजट में कई बड़े ऐलान कर सकती है. खबरों के अनुसार, इस बजट में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा कर सकता है. इस बजट में संभवतः कृषि क्षेत्र से जुड़े कई अहम फैसले भी लिए जा सकते है. साथ ही कृषि क्षेत्र के संकट को दूर करने के साथ-साथ मध्यवर्ग को टैक्स में राहत देने के प्रयास भी शामिल होने की संभावना है. इसमें कोई दो राय नहीं कि सरकार आने वाले चुनवों में सभी तबके को खुश करना चाहती है. ऐसे में साल 2019-2020 का बजट कई मायनों से अहम होगा.


Also Read: क्या भारतीय बजट से जुड़ी यह खास बातें जानते हैं आप? जानिए बस एक क्लिक में


आज शुक्रवार को पेश होने वाले इस बजट में संभवतः रेलवे और सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़े ऐलान कर सकती है. वहीं रेलवे के कर्मचारियों को इस बजट में अपने न्यूनतम वेतन को बढ़ाने की मांग का इंतजार रहेगा, वहीं जो सरकारी कर्मचारी सेवानिवृत्ति हो चुके हैं वह इस बजट में अपनी पेंशन के लेकर इंतजार कर रहे हैं. कर्माचरियों को उम्मीद है कि सरकार इस बजट में उनकी पुरानी पेंशन को लेकर सोच सकती है और उन्हें नए साल पर कुछ तोहफा दे सकती है.


केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए इस बजट में आम जनता और सरकारी कर्मचारियों की मांग को नजर अंदाज नहीं करना चाहेगी. सरकार इस बजट के जरिए देश की जनता का दिल जीतना चाहेगी. अगर रेलवे कर्मचारियों की मांग की बात करें तो सभी कर्मचारयों ने मांग की है कि सरकार इस बजट में उनके न्यूनतम वेतन को 18000 रुपये से बढ़ा कर 26000 रुपये तक कर दे, वहीं रेलेवे के सभी कर्मचारियों को इस मांग से बड़ी उम्मीद है.


Also Read: Budget 2019: मध्यवर्ग को टैक्स में राहत, किसानों की मदद के हर संभव प्रयास के साथ ही हो सकते है और भी कई बड़े ऐलान


रेल कर्मचारियों को उम्मीदें

इस संबंध में ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि यह मांग इस बजट को देखते हुए कर्मचारियों की ओर से की गई है. कर्मचारियों को उम्मीद है कि वित्त मंत्री इस बजट में उनकी मांग को लेकर कुछ करेंगे. वहीं बजट आने से पहले रिपोर्ट के अनुसार वित्त मंत्री रेलवे के इन कर्मचारियों की मांग को ध्यान में रखते हुए बजट में इनकी न्यूनतम आय को 18 हजार रुपये से बढ़ाकर 21 हजार रुपये तक करने का निर्णय ले सकते हैं.


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )