Video : ‘मैं दूंगी पैगबंर को जन्म’, बेबी बंप के साथ दिखीं राखी सावंत ने दिया बड़ा बयान

राखी सावंत किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो अक्सर कुछ न कुछ ऐसा करती रहती हैं, जिस वजह से मीडिया उनके बारे में जानना चाहता है वहीं पब्लिक उन्हें ट्रोल करने करने लगती है. हाल ही में पति रितेश से रिश्ता तोड़ने के बाद उन्हें अफसाना की शादी में देखा गया था. जिसमें राखी ने काफी लाइमलाइट बटोरी थी. एक बार राखी फिर से सुर्खियों में हैं, इसकी वजह है राखी सावंत का नया ड्रामा. इस वीडियो में वह फेक बेबी बंप लगाकर कहती हैं कि वह मसीहा पैगंबर को जन्म दूंगी. इसी के साथ वह ढेर सारी बाते कहती आई हैं. लोगों ने भी राखी को इस वीडियो के आने के बाद जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

राखी बोलीं- मैं दूंगी पैगबंर को जन्म

जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस का एक वीडियो फिर से सामने आया है, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल वीडियो में राखी सावंत (Rakhi Sawant) को फेक बेबी बंप के साथ देखा जा रहा है. मजेदार बात तो ये है कि राखी सावंत ने इस बेबी बंप को दो गुब्बारों के संग क्रिएट किया है.

वीडियो में वो कहती हैं कि, मेरे दिल में आदिल है और वो इस बच्चे के पिता है. आजकल धरती पर पाप बढ़ रहा है तो ऐसे में मैं एक मसीहा का जन्म देने वाली हूं. भगवान ने मुझे कहा कि मैं एक मसीहा एक पैगबंर को जन्म दूंगी. जो सभी पापियों को मेरे आने वाले बच्चे सुधार देंगे. मेरा बच्चे बाहुबली होंगे और वह सब सुधार देंगे.

वीडियो में राखी सावंत (Rakhi Sawant Fake Pregnancy) के साथ उनके फैंस और दोस्त भी नजर आ रहे हैं. अंत में राखी सावंत फेक बेबी बम्प में लगाए बैलून को निकालती हैं और फोड़ देती हैं.

हाल ही में वायरल हुआ था ये वीडियो

इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो और वायरल हुआ था, उस वीडियो में एक्ट्रेस उन्हें सड़क के कूड़े को साफ करते हुए देखा गया था. दरअसल राखी सड़क पर फैले कूड़े को देख फावड़ा लाती हैं और उसे साफ करती हैं. राखी का ये अंदाज देख वहां पैपराजी इकट्ठे हो जाते हैं, और कहते हैं इलेक्शन आएगा. राखी (Rakhi) इस बात के जवाब में कहती हैं कि ऐसा इलेक्शन गया भाड़ में, किसी भी पार्टी पर मैं बिल्कुल विश्वास नहीं करती हूं.

Also Read : KKK 12: टास्क के दौरान शिवांगी जोशी और अनेरी को लगे करंट के झटके, फूट-फूट के रोई दोनों एक्ट्रेस

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )