KKK 12: टास्क के दौरान शिवांगी जोशी और अनेरी को लगे करंट के झटके, फूट-फूट के रोई दोनों एक्ट्रेस

 

एडवेंचर और स्टंट-बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 12वां (Khatron Ke Khiladi 12) सीजन ऑनएयर हो गया है. इस शो को दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार था. अब जब शो टीवी पर आने लगा है तो स्टंट के बढ़ते लेवल को देखते हुए लोगों का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. कंटेस्टेंट शो को जीतने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. वहीं इस बार शो में ऐसे ऐसे स्टंट कराए जा रहे हैं, जिनको देखकर लोगों के रोंगटे भी खड़े हो जाते हैं. इसी क्रम में शो के तीसरे एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को खतरनाक स्टंट करते हुए देखा गया. एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और अनेरी वजानी एक टास्क के करने के दौरान और बाद में बुरी तरह से रो पड़ीं. उन्हें इस टास्क के दौरान करंट के झटके लगे थे. इस स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

फूट- फूट कर रोईं दोनों एक्ट्रेस

जानकारी के मुताबिक, इसी रविवार को रोहित शेट्टी ने तीसरे स्टंट का अनाउंसमेंट किया. इस स्टंट में कंटेस्टेंट्स को एक चाबी लेने के लिए एक पिंजरे में हाइना को पार करना था. चाबी मिलने के बाद उन्हें पानी से भरे जाल में रेंगते हुए बाहर निकलना था. ये चाबियां नेट से जुड़ी हुई थीं, जिसमें करंट था. चाबियां इकट्ठी करने के बाद, उन्हें 6 मिनट में सुरंग से बाहर निकलने के लिए दो ताले खोलने थे. इस टास्क के लिए रोहित शेट्टी ने शिवांगी जोशी, अनेरी वजानी और कनिका मान को निर्देश दिए.

हालांकि, शिवांगी ने इस टास्क को पूरा किया और एक स्टार जीत लिया. लेकिन स्टंट करने के बाद वह बुरी तरह रो पड़ीं. उन्होंने रोहित शेट्टी को बताया कि उन्हें करंट के खूब झटके लगे. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें बचपन में भी करंट लगा था. रोहित ने उन्हें सांत्वना दी.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जिसके देखकर अनेरी वजानी पहले ही सहम गईं थी. जिसके चलते वो भी स्टंट के बीच में डर जाती है और रोने लगती हैं. वह इस टास्क को रद्द करने के लिए कहती है. रोहित उन्हें शांत करते हैं और उसे टास्क पूरा करने के लिए कहते है. अनेरी तय वक्त से ज्यादा समय लेती हैं और इस टास्क को हार जाती हैं. इस पूरे टास्क का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Also Read : आलिया को एयरपोर्ट लेने पहुंचे रणबीर हुए ट्रोल, लोग बोले – नशेड़ी है ये भी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )