यूपी की योगी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की चर्चा है. इस बीच यूपी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने अपना इस्तीफा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस खत के अनुसार, दिनेश खटीक ने पत्र में इस्तीफे का जिक्र कर कहा है कि अफसर उन्हें तवज्जों नहीं देते और विभाग में उनके दलित होने की वजह से उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है और उनका सम्मान नहीं होता है. दिनेश खटिक के आरोपों के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का बड़ा बयान सामने आ रहा है.
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, “यूपी के हर अधिकारी/कर्मचारी को प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, मंत्रीगणों के साथ जन प्रतिनिधियों की भी बातें सुनकर समाधान करें,कार्यकर्ताओं को सम्मान दें,जनता की ईमानदारी से सेवा करें वरना कार्रवाई होगी! श्री अखिलेश यादव जी साज़िश की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें !”.
यूपी के हर अधिकारी/कर्मचारी को प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, मंत्रीगणों के साथ जन प्रतिनिधियों की भी बातें सुनकर समाधान करें,कार्यकर्ताओं को सम्मान दें,जनता की ईमानदारी से सेवा करें वरना कार्रवाई होगी! श्री अखिलेश यादव जी साज़िश की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें !
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 20, 2022
केशव प्रसाद मौर्य ने एक और ट्वीट में लिखा, “ग़रीबों/दलितों/पिछड़ों/वंचितो को केवल वोट बैंक माननेवाले सपाई/बसपाई/कांग्रेसी भाजपा को ज्ञान नहीं दें! प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सबका साथ सबका विकास सबको सम्मान सबको स्थान देते हुए डबल इंजन सरकार विकास के पथ पर अग्रसर है जो आप बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हो!”.
ग़रीबों/दलितों/पिछड़ों/वंचितो को केवल वोट बैंक माननेवाले सपाई/बसपाई/कांग्रेसी भाजपा को ज्ञान नहीं दें! प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सबका साथ सबका विकास सबको सम्मान सबको स्थान देते हुए डबल इंजन सरकार विकास के पथ पर अग्रसर है जो आप बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हो!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 20, 2022
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )