19 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी को 2200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. दौरे के मद्देनजर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने प्रशासन को अलर्ट किया है. वहीं परियोजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट के साथ ही संत रविदास मंदिर के विस्तारीकरण के लिए वीडीए की कार्ययोजना को भी पीएमओ ने मंगाया है. पीएम मोदी मंदिर विस्तारीकरण का शिलान्यास भी कर सकते हैं. बता दें कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद एक महीने के अंदर ही पीएम नरेंद्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 19 फरवरी को दूसरा दौरा होगा. इसमें पीएम मोदी, काशी को कई नई सौगातें देने वाले हैं. इसके मद्देनजर पीएमओ ने अलर्ट जारी किया है.
बीएचयू परिसर के निर्माण कार्य में आई तेजी
बीएचयू परिसर में बन रहे सुपर स्पेशियलिटी सेंटर, एमसीएच विंग, डिस्कवरी सेंटर, महामना कैंसर संस्थान के निर्माण कार्य में तेजी आ गई है. कुलपति प्रो, राकेश भटनागर ने मंगलवार को रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विजय नाथ मिश्रा, चीफ प्रॉक्टर प्रो. रोयाना सिंह, अधीक्षण अभियंता जीके सिंह के साथ निर्माणाधीन कार्यों का दौरा कर काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. 430 बेड के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का काम 31 मार्च, 2019 तक पूरा होना है. इसके 6 मंजिला भवन में आधा दर्जन विभागों की ओपीडी के साथ ही जांच, ऑपरेशन थिएटर, मरीजों भर्ती करने की सुविधा होगी. कुलपति कार्यालय के पास सेंट्रल डिस्कवरी सेंटर में शोध छात्र-छात्राओं के लिए एक ही छत के नीचे जरूरी उपकरण, शोध से जुड़े अन्य कार्यों का संपादन कराया जाना है.
Also Read: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: गैस कनेक्शन देने के मामले में भारत बना दूसरा सबसे बड़ा देश
लंगर छकने के बाद करेंगे कार्यक्रम की शुरुआत
सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर में लंगर छकने के बाद पीएम मोदी कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और दोपहर बाद उनकी जनसभा भी होनी हैै. हालांकि सभास्थल पर निर्णय अभी नहीं हो पाया है. सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी दिल्ली से देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद 19 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र में उसका स्वागत करेंगे. पीएम मोदी इस दौरे में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित महामना मालवीय कैंसर संस्थान, लहरतारा स्थित कैंसर अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल में 100 शैया, ईएसआई अस्पताल और जिला महिला अस्पताल की एमसीएच विंग के लोकार्पण के साथ ही सिटी कमांड कंट्रोल, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री, बीएचयू में सेंट्रल डिस्कवरी सेंटर, सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो की सौगात भी देंगे.
Also Read: पीएम किसान योजना में रोड़े अटका रही गैर बीजेपी राज्य सरकारें, सहयोग से किया इंकार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )