यूपी: बसपा नेता के बेटे का रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से मचा हड़कंप, चेहरे पर चोट के निशान

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज क्षेत्र में बसपा नेता के पुत्र का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


सोमवार को हो गया था गायब

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नगर के बाईपास रोड निवासी बसपा के पूर्व जोनल कोआर्डिनेटर गंगाराम जाटव का बड़ा बेटा राहुल पिता के साथ अपनी भवन निर्माण सामग्री की दुकान पर बैठता था। सोमवार शाम करीब चार बजे वह घर से अचानक लापता हो गया। परिजनों को उसका कुछ पता नहीं चला।


Also Read: विवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी सिपाही प्रशांत की जमानत के बाद अब ख़ारिज हुई ये अर्जी


इधर, जीआरपी को सोमवार रात सूचना मिली कि अलीगंज रोड स्थित रेलवे क्रासिंग के पास ट्रैक पर एक शव पड़ा है। इस पर जीआरपी के सिपाही मौके पर पहुंचे और शव को उठाकर कायमगंज रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया। शव का एक हाथ कटा था और उसके चेहरे पर चोट के निशान थे।


Also Read: मेरठ: BJP कार्यकर्ता ने नहीं दी रंगदारी तो मोहम्मद साजिद ने साथियों संग पहले पीटा फिर कर दी फायरिंग, तनाव


शिनाख्त न होने पर सिपाहियों ने कपड़ों की तलाशी ली तो जेब से एक आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला। आधार कार्ड से परिजनों को सूचना दी गई। इस पर परिजन रोते बिलखते स्टेशन पहुंच गए। वहां परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई। जीआरपी थाने के एसएसआई राजकुमार शर्मा ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पर, परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )