बिजनौर: रात में गश्त करने के दौरान 3 युवकों ने सिपाही और होमगार्ड को पीटा, 2 आरोपी गिरफ्तार

यूपी में पुलिसकर्मियों पर होने वाले हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बिजनौर जिले का है, जहां देर रात सिपाही कर होमगार्ड पर बाइक सवारों ने हमला कर दिया। सिपाही और होमगार्ड की गलती ये थी कि गश्त करने के दौरान उन्होंने बाइक सवारों को पूछताछ के लिए रोक लिया। जिसके बाद आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। कुछ ही देर में दो बदमाशों को पकड़ लिया गया जबकि एक अभी भी फरार है।

पुलिस ने दो को पकड़ा

जानकारी के मुताबिक, बिजनौर के नगीना देहात थाने में तैनात सिपाही बालिस्टर और होमगार्ड वीर सिंह गुरुवार रात क्षेत्र में फैंटम से गश्त कर रहे थे। गांव भोगली के पास उन्हें बिना नंबर की एक बाइक पर तीन युवक दिखाई दिए। पुलिसकर्मियों ने बाइक को रोक लिया। पूछताछ करने पर बाइक सवार बदमाश पुलिसकर्मियों से उलझ गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। उनकी तलाश शुरू की गई। पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया, जबकि एक भाग गया। घायल सिपाही और होमगार्ड का प्राथमिक उपचार कराया गया।

कई मामलों में दर्ज हैं केस

पूछताछ में पता लगा कि पुलिस द्वारा पकड़ा गया एक बदमाश साजन पुत्र पप्पू निवासी गांव करौली थाना मंडावली और दूसरा अतुल निवासी गांव काजीवाला थाना नगीना है। सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एसओ रविंद्र भाटी ने बताया कि आरोपितों के पास से एक तमंचा और अवैध बाइक बरामद हुई। तीनों लूट के इरादे से यहां आए थे। इन पर पहले से कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।

Also Read: प्रयागराज: पुलिस लाइन में सिपाही ने कार्बाइन से खुद को गोली मारकर दे दी जान, महकमे में हड़कंप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )