मैनपुरी में सपा जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमले की खबर सामने आ रही है। दरअसल, बीती रात वो सपा कार्यालय से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने उन्हें दो बार जोरदार टक्कर मारी। दूसरी टक्कर के दौरान ट्रक ड्राइवर उनकी गाड़ी को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। वो तो गनीमत रही कि हमले में वे बाल-बाल बच गए। वहीं आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। फिलहाल बीती रात तक किसी ने मामले में कोई तहरीर नहीं दी है। लेकिन सपा नेता ने इसे हादसा नहीं साजिश बताया है। उनका कहना है कि मुझे मारने की प्लानिंग ही ये।
दो बार मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, रात आठ बजे के करीब सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय से करहल रोड स्थित अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे शहर में भदावर हाउस के पास पहुंचे तभी एक ट्रक चालक ने उनकी विटारा ब्रीजा कार में पहले साइड से टक्कर मारी, किसी तरह देवेंद्र सिंह यादव ने गाड़ी को संभाला और आगे चलने लगे। इसी बीच फिर एक बार ट्रक चालक ने पीछे से दौड़ाकर कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी सड़क पर ही घूम गई।
यह दृश्य कोई फिल्मी सीन नहीं समाजवादी पार्टी मैनपुरी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव जी की गाड़ी भाजपा सरकार के गुंडों का तांडव है। उत्तर प्रदेश में बेखौफ सड़कों पर हो रही गुंडागर्दी और पुलिस प्रशासन चुप चाप देख रहा है।
(1/3)@yadavakhilesh @MediaCellSP @samajwadiparty pic.twitter.com/DjCWwv7LLK
— Prajjawal Kumar Yadav 🇮🇳 (@PrajjawalkumarG) August 8, 2022
चालक हिरासत में
चालक ने ट्रक को रोकने की बजाए ट्रक को गाड़ी समेत दौड़ाना शुरू कर दिया। इसके चलते सपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी ट्रक के साथ लगभग आधा किलोमीटर तक घिसटती रही। जब ट्रक करहल चौराहे पर पहुंचा तो आगे एक और ट्रक खड़ा होने के चलते मजबूरन उसे ट्रक रोकना पड़ा। तब तक आसपास के लोग भी दौड़ कर घटनास्थल की ओर पहुंच गए चौराहे पर तैनात पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है।
बाल बाल बचे सपा नेता
मामले में बाल बाल बचे सपा नेता देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि, “मैं सपा कार्यालय से घर जा रहा था। भदावर हाउस के पास पीछे से ट्रक आ रहा था। आगे हम चल रहे थे। पहले ट्रक ने हल्की-सी टक्कर मारी। हमने गाड़ी आगे बढ़ा दी। इसके बाद दोबारा ट्रक ने टक्कर मारी। इससे हमारी गाड़ी घूम गई। उसके बाद ट्रक गाड़ी को घसीटते हुए ले गया। ट्रक चालक ने गाड़ी बैक करके दो बार टक्कर मारी। हमारी गाड़ी 700 मीटर घसीटते हुए गई। हमारी हत्या करने की साजिश रची गई थी। इसमें किसी न किसी का हाथ है।” उन्होंने कहा कि यह आम हादसा नहीं, बल्कि साजिश है।
मामले में की जायेगी जांच
मामले में कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने कहा, फिलहाल ट्रक को कब्जे में लिया है। ड्राइवर भी गिरफ्तार है। उसकी पहचान विनय यादव के रूप में हुई है। वह इटावा के चौबिया का रहने वाला है। फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। मामले में हर तरह से जांच करके फिर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )