उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने ट्विटर के जरिए शहीद हुए जवानों को नमन किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को आत्मिक नमन.
Also Read: जानिए कौन है पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड आदिल अहमद डार, जिसने सबसे बड़े आतंकी हमले को दिया अंजाम
ट्वीट के जरिये तंज
अखिलेश यादव ने इसी ट्वीट में भाजपा सरकार को चुनावी राजनीति छोड़कर देश हित में राजनीति करने की नसीहत भी दी. उन्होंने लिखा कि जम्मू-कश्मीर में जिस प्रकार हालात बेकाबू हो रहे हैं, उससे पूरे देश में आक्रोश जन्म ले रहा है. भाजपा को चुनावी राजनीति छोड़कर देशहित में सक्रिय होना चाहिए.
Also Read: पुलवामा हमले पर वीके सिंह का बड़ा बयान, ‘सैनिकों के खून की एक-एक बूंद का बदला लेंगे’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )