UP: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव को लेकर अखिलेश का गंभीर आरोप- ‘यादव’ सरनेम वाले पुलिस को जबरन छुट्टी पर भेजा जा रहा

 

यूपी के लखीमपुरी खीरी (Lakhimpur Khiri) के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. ऐसे में प्रशासन की टीमें लगातार तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी बीच ये खबर सामने आ रही थी कि, जिले में कई यादव पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी छुट्टी पर चले जा रहे हैं. अब इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने भी सवाल उठाया है और उसका कहना है कि इन्हें प्रशासन ने जबरन छुट्टी पर भेज दिया है. सपा ने मामले में कार्रवाई के लिए ट्वीट भी किया है.

सपा ने किया ट्वीट

जानकारी के मुताबिक, खबरों की मानें तो गोला के सीओ राजेश यादव, नीमगांव एसएचओ अवधेश यादव, बिजुआ चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह यादव और अलीगंज चौकी इंचार्ज सतीश यादव ने अचानक छुट्टी ले ली है. इसपर सवाल उठाते हुए सपा ने ट्वीट किया, ‘पारदर्शी तरीके से चुनाव जीत नहीं सकते इसलिए सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हुक्मरान! लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले सुनियोजित तरीके से एक जाति विशेष के पुलिस कर्मियों को लंबी छुट्टी पर भेजने की घटना, निंदनीय! मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग.’

सपा प्रमुख ने जारी किया बयान

वहीं दूसरी तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि गोला सीट पर उपचुनाव में समाजवादी प्रत्याशी को धारा 110 की नोटिस देना निष्पक्ष चुनाव की मर्यादा के विरुद्ध है. भाजपा के 40 मंत्री अपनी सुरक्षा के साथ क्षेत्र में मौजूद हैं और आतंक फैला रहे हैं.

अखिलेश यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा है कि इस क्षेत्र में भाजपा नेताओं द्वारा भय व प्रलोभन के जरिए मतदान को प्रभावित करने की जो चालें चली जा रही हैं. भाजपाई उपचुनाव में जो हालात पैदा कर रहे हैं, उससे निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव कैसे हो सकेंगे? इसलिए भारत निर्वाचन आयुक्त तत्काल इन शिकायतों का संज्ञान लेकर प्रभावी कार्यवाही करें और आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में केस दर्ज करें.

Also Read : फिरोजाबाद: दहशत में सिपाही का परिवार, शाहरुख ने बेटी को धमकाया, बोला- धर्म परिवर्तन कर निकाह नहीं किया तो सिर कलम कर दूंगा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )