राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा वॉकर हत्याकांड (Shraddha Walker Murder Case) को लेकर एक तरफ जहां पूरा देश आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) को नफरत की निगाहों से देख रहा है। वहीं, दूसरी ओर कुछ उसके समर्थन में भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कट्टरपंथी युवक कह रहा है कि अगर गुस्सा आ जाए तो इंसान 35 क्या 36 टुकड़े भी कर देता है। उसकी भी अगर किसी से लड़ाई हो तो वो भी ऐसा कर सकता है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक कह रहा है कि अगर आदमी का दिमाग खराब हो तो वो 35 क्या 36 टुकड़े भी कर देता है। वहीं, जब इस युवक से सवाल पूछा जाता है कि ये ट्रेनिंग कहां से मिलती है तो इस पर युवक कहता है कि इसमें ट्रेनिंग की क्या जरूरत, चाकू लू और यूं ही बजाते चले जाओ।
बुलंदशहर के रहने वाले राशिद खान के अनुसार जब किसी आदमी का दिमाग खराब होता है तो 35 की जगह 36 टुकड़े भी कर देता है!
अब आप समझ सकते हैं कि इनकी मानसिकता क्या है और इन्हें यह प्रशिक्षण कहां से मिल रहा होगा! pic.twitter.com/hA4OnFskP0— Ritesh Kashyap (@meriteshkashyap) November 21, 2022
युवक कहता है कि मुझे एक्सपीरियंस है। अगर मेरी किसी से लड़ाई हो तो मैं गाड़ दूंगा। यारी-दोस्ती में थोड़ी करूँगा पर ऐसा…जिससे लड़ाई होगी उससे ही। आफताब के घिनौने अपराध को जायज बताने वाले इस युवक का नाम राशिद खान है, जो बुलंदशहर का रहने वाला है।
वहीं, बुलंदशहर जनपद के युवाओं ने इस युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस भी खुद को बुलंदशहर का राशिद खान बताने वाले इस युवक के बारे में जांच करेगी। मामले में एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि समस्त सीओ और थाना प्रभारियों को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में विवादित बयान देने वाले की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं। युवक की अभी पहचान नहीं हुई है। ऐसी बयानबाजी से लोगों की भावनाएं आहत होती हैं, पहचान होने पर युवक के खिलाफ कारवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )