समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान (Azam Khan) के खिलाफ रामपुर उपचुनाव प्रचार (Rampur Byelection Campaign) के दौरान भड़काऊ भाषण (Hate Speech) देने का एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। आजम खान के खिलाफ 2 दिनों में यह दूसरा मुकदमा दर्ज किया गया है।
आजम खान ने भाषण में कही थी ये बात
दरअसल, सपा चीफ अखिलेश यादव बीते एक दिसंबर को रामपुर आए थे। यहां उन्होंने विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी आसिम रजा के समर्थन में किले के मैदान में जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान आजम खान ने भी भाषण दिया, जिसमें उन्होंने पुलिस और प्रशासन के साथ ही चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा था।
आजम खान ने कहा थि कि चीफ इलेक्शन कमिश्नर आप यहां आ जाओ और दे दो सर्टिफिकेट एमएलए का। हम भी ताली बजाएंगे भांडों की तरह। जरूरी थोड़ी भांड गिरी आप ही करो। हमे भी भांड बना लो। यही नहीं, आजम खान ने यहां तक कह दिया कि अरे ये भांड गिरी से सियासत नहीं होती। भांड गिरी से देश नहीं चलता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
आजम खान के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी मामले को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले में नहर खंड के अवर अभियंता और वीडियो निगरानी टीम के प्रभारी सुरेश कुमार सागर ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 (ए), 505 (1) (बी) और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
रामपुर की चुनावी रैली में आजम खान ने मुख्य चुनाव आयुक्त के लिए कहा- "कोई जरूरी थोड़ी है भांडगिरी आप ही कर लो, हमें भी भांड बना लो।"#AkhileshYadav #AzamKhan #SamajwadiParty pic.twitter.com/2zy1PZ2hNe
— ऋषभ वीरेन्द्र दीक्षित (@RishabhDixit57) December 1, 2022
वहीं, एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि आजम खान पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के साथ ही संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ गलत बयानबाजी करने का आरोप है, इसीलिए उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )