यूपी के पुलिसकर्मियों की बातें आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. मामला कानपुर जिले का है, जहां की पुलिस आज कल काफी चर्चा बटोर रही है. अब जो मामला सामने आया है वो बाकी मामलों से हट कर है. दरअसल, जिले में एक बर्खास्त सिपाही और उसकी ‘एके-47’ वाली भतीजी का गैंग हनी ट्रैप में लोगों को फंसाता था. सोशल मीडिया पर एके-47 के साथ फोटो खिंचवाने वाली यह लड़की ‘एके-47’ भतीजी के नाम से चर्चित है. पीड़ित एक व्यापारी ने मामले में केस दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, कानपुर जिले में तैनात रविंद्र सिपाही होते हुए भी राखी मौरंग का काम करता था. व्यापारी हरिश्चंद्र का भी कल्याणपुर में राखी मौरंग का थोक कारोबार है. इसी चक्कर में उसकी हरिश्चंद्र से दोस्ती हुई थी. इस दोस्ती में ही उसने पहले हरिश्चंद्र से ढाई लाख रुपया मौरंग के लिए एडवांस में लिया फिर हरिश्चंद्र ने पैसा मांगा तो उसने अपनी भतीजी को सामने करके हरिश्चंद्र को हनीट्रैप के जाल में फंसा दिया.
व्यापारी ने किया खुलासा