Home UP News सहारनपुर: BSP सांसद हाजी फजलुर्रहमान के आवास और मीट फैक्ट्री पर IT...

सहारनपुर: BSP सांसद हाजी फजलुर्रहमान के आवास और मीट फैक्ट्री पर IT का छापा, ITBP के जवान तैनात

Saharanpur Haji Fazlur Rahman

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) जनपद से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सासंद और मीट कारोबारी हाजी फजलुर्रहमान (BSP MP Haji Fazlur Rehman) के घर पर मंगलवार को इनकम टैक्स विभाग ने छापा (Income Tax Raid) मारा है।

दिल्ली से 15 गाड़ियों में पहुंची टीम खोजबीन कर रही है। सुबह 11 बजे से सांसद के लिंक रोड स्थित कोठी पर आईटीबीपी के जवान तैनात हैं। मामला आय से अधिक संपत्ति का भी माना जा रहा है। बसपा सांसद मीट और खनन के कारोबार से जुड़े हैं।

Also Read: UP: आज शाम बागपत पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, सुरक्षा में BSF-CRPF और पुलिस फोर्स रहेगी तैनात

जानकारी के अनुसार, भारतीय तिब्बत पुलिस और कई एजेंसी के अधिकारी बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के घर पर पहुंचे हैं। सहारनपुर में मीट फैक्ट्री और तीन मकानों पर एक साथ रेड पड़ी है। रेड की लोकल पुलिस और अधिकारियों को जानकारी ही नहीं है।

सूत्रों का कहना है कि बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के स्टोन क्रेशर पर भी केंद्रीय एजेंसी की टीम पहुंची है। केंद्रीय एजेंसी हाजी फजलुर्रहमान के तीनों घर बरथा कोरसी स्टोन क्रेशर, सहारनपुर की मीट फैक्ट्री और हरियाणा में मीट फैक्ट्री पर भी एक साथ छापेमारी हुई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange