मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में आयोजित गोरखपुर महोत्सव (Gorakhpur Mahotsav) के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मुख्य पंडाल में खाली कुर्सियों को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।
बंद कर देना चाहिए गोरखपुर महोत्सव
सपा चीफ ने ट्वीट कर कहा कि गोरखपुर महोत्सव में सांस्कृतिक प्रसार के नाम पर सरकारी ख़ज़ाने से बस पैसा निकाला जा रहा है, ये बात अलग है कि देखने-सुनने कोई भी नहीं आ रहा है। दर्शक और श्रोताहीन महोत्सव कलाकारों को भी हतोत्साहित करते हैं। ऐसे असफल महोत्सव बंद कर देने चाहिए। अखिलेश यादव ने ट्वीट में समाचार पत्र का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें खाली कुर्सियों को दिखाया गया है।
गोरखपुर महोत्सव में सांस्कृतिक प्रसार के नाम पर सरकारी ख़ज़ाने से बस पैसा निकाला जा रहा है, ये बात अलग है कि देखने-सुनने कोई भी नहीं आ रहा है।
दर्शक और श्रोताहीन महोत्सव कलाकारों को भी हतोत्साहित करते हैं। ऐसे असफल महोत्सव बंद कर देने चाहिए। pic.twitter.com/mEX0XsgcER
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 12, 2023
खाली कुर्सियां देख धैर्य खो बैठे पर्यटन मंत्री
तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मुख्य पंडाल में कुर्सियों को खाली देखकर पर्यटन मंत्री जयवी सिंह ने भी अपना धैर्य खो दिया। उन्होंने इसे लेकर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रवींद्र मिश्रा से नाराजगी भी जताई। वहीं, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह भी इसे लेकर बिफरे दिखे। शुभारंभ कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद मंच से उतरते ही उनकी नाराजगी जाहिर हो गई।
उन्होंने खाली कुर्सियों की ओर से इशारा करते हुए क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी से कहा कि नजारा बता रहा है कि महोत्सव का प्रचार-प्रसार उस तरह से नहीं हुआ, जिस तरह होना चाहिए था। हालांकि जब पत्रकारों ने इसे लेकर पर्यटन मंत्री से सवाल किया तो वह टाल गए और बोले की कड़ाके की ठंड और आचार संहिता की वजह से भीड़ नहीं जुट पाई है। उन्होंने यह भी कहा कि आयोजन में किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई है तो इसके लिए वह अधिकारियों से बात करेंगे। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.