CM योगी ने बरेली को दिया मेट्रो का तोहफा, नाथ मंदिर कॉरिडोर की परिक्रमा कराने की तैयारी, ब्लूप्रिंट तैयार

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद में भी जनता अब मेट्रो (Metro) के सफर का लुत्फ उठा सकेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शहरी जीवन स्तर को सुधारने और ट्रैफिक से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए बरेली में लाइट मेट्रो परियोजना का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है। बरेली जंक्शन से लेकर एयरपोर्ट तक 2 रूट पर मेट्रो चलाने की तैयारी है।

बरेली जंक्शन से फनसिटी के बीच चलेगी मेट्रो

सीएम योगी के निर्देश पर बुधवार को कमिश्नर संयुक्ता समद्दार, बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह, सचिव योगेंद्र के सामने कंसल्टेंट कंपनी राइट्स के प्रतिनिधियों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया। ब्लू प्रिंट के अनुसार प्रथम कॉरिडोर में बरेली जंक्शन से चौकी चौराहा, सेटेलाइट, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी होते हुए फनसिटी के बीच मेट्रो चलाई जाएगी।

Also Read: लखनऊ में 56 हजार करोड़ के निवेश को आगे आए उद्यमी, बोले- योगी सरकार में यूपी में निवेश को लगेंगे पंख

वहीं, दूसरा कॉरिडोर चौकी चौराहा से कुतुबखाना, कोहाड़ापीर, डीडीपुरम होते हुए आईवीआरआई के बीच बनाया जाएगा। कमिश्नर ने मेट्रो परियोजना में शहर के प्रमुख प्वाइंट 300 बेड हॉस्पिटल, कर्मचारी नगर, मिनी बाईपास, सुभाष नगर, किला चौराहा, कुदेशिया फाटक और इज्जतनगर रेलवे स्टेशन को शामिल करने के निर्देश दिए।

17 जनवरी को बुलाई गई दोबारा बैठक

17 जनवरी को मेट्रो परियोजना के संबंध में दोबारा बैठक बुलाई गई है। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के सहयोग से अलखनाथ, मढ़ीनाथ, तपेश्वर नाथ, धोपेश्वर नाथ, पशुपतिनाथ, बनखंडी नाथ, त्रिवटी नाथ मंदिर को जोड़ते हुए नाथ मंदिर कॉरिडोर बनाने के प्रस्ताव को भी सिटी डेवलपमेंट प्लान में शामिल किया गया है।

Also Read: सबके लिए नया साल, योगी सरकार ने रखा जरूरतमंदों का ख्याल

कमिश्नर ने नाथ मंदिर कॉरिडोर को भी मेट्रो स्टेशनों के जरिए कवर करने के निर्देश दिए। बरेली जंक्शन और बदायूं रोड पर स्टॉपेज बनाकर दर्शनार्थियों को छोटे वाहनों से मंदिर तक ले जाने, मंदिरों को जोड़ने वाले मार्गों को विकसित करने की कार्ययोजना बनाने को कहा।

कमिश्नर ने बीडीए और कंसल्टेंट एजेंसी को निर्देश दिए हैं कि साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर रामगंगा रिवरफ्रंट विकसित किया जाए। ड्रेनेज सुविधा को भी रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट में शामिल करें। शहर में जरूरत के अनुसार फोर और सिक्स लेन रोड बनाएं। आईटी पार्क, सोलर पार्क अेादि से अर्थव्यवस्था और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )