अब जयंती चौहान संभालेंगी Bisleri की कमान, Tata Group के साथ कैंसिल हुई डील, जानें पूरा मामला

बिसलेरी (Bisleri) की कमान अब जयंती चौहान (Jayanti Chauhan) संभालेंगी। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) के साथ डील कैंसिल हो गई है। 42 वर्षीय जयंती चौहान बिसलेरी इंटरनेशनल के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी हैं। 32 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ बिसलेरी 20 हजार करोड़ रुपए के पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर सेगमेंट में लीडर है।

टीपीसीएल ने बिसलेरी कंपनी को खरीदने के किया मना

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अब जयंती चौहान चौहान बिसलेरी की हेड होंगी। दरअसल, टीसीपीएल ने बोतल बंद पानी की कंपनी बिसलेरी को खरीदने से मना कर दिया है। वहीं, टाटा से डील कैंसिल होने के बाद ही कंपनी ने जयंती को हेड बनाने का फैसला किया गया है। वर्तमान में जयंती चौहान कंपनी की वाइस चेयरपर्सन के तौर पर काम कर रही हैं।

Also Read: अब Facebook-Instagram ने शुरू की पेड सर्विस, Blue Tick के लिए मोबाइल और वेब यूजर्स का अलग होगा चार्ज

7 हजार करोड़ रुपए में हुई थी डील

जानकारी के मुताबिक, 82 वर्षीय रमेश चौहान ने इसी साल की शुरुआत में 7 हजार करोड़ रुपए में टाटा ग्रुप को बिसलेरी बेचने की डील की थी। हालांकि, 18 मार्च को भारत के सबसे बड़े बोतलबंद पानी के ब्रांड बिसलेरी के साथ टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की यह डील कैंसिल हो गई।

टीपीसीएल ने बिसलेरी को खरीदने के लिए बातचीत बंद होने की जानकारी 3 दिन पहले एक्सचेंज फाइलिंग में दी थी। कोनॉमिक टाइम्स ने नवंबर में एक रिपोर्ट पब्लिश की थी, जिसमें कहा गया था कि बिसलेरी की टाटा ग्रुप के साथ डील पर बातचीत चल रही है।

Also Read: RBI Governor: सेंट्रल बैंकिंग ने शक्तिकांत दास को दिया ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड, जमकर की तारीफ

बीते दिनों ब्लूमबर्ग ने भी इस डील को लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि वैल्यूएशन को लेकर सहमति नहीं बनने पर टाटा कंज्यूमर और बिसलेरी के बीच डील पर बातचीत बंद हो गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )