अब Facebook-Instagram ने शुरू की पेड सर्विस, Blue Tick के लिए मोबाइल और वेब यूजर्स का अलग होगा चार्ज

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के बाद अब मेटा ने भी फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर ब्लू टिक सर्विस (Blue Tick Service) शुरू कर दी है। ऐसे में अब कोई भी इंस्टाग्राम व फेसबुक यूजर अपनी प्रोफाइल पर ब्लू टिक लगवा सकता है। इसके लिए यूजर को को कुछ फीस चार्ज के रूप में पे करना होगा।

मोबाइल ऐप यूजर को फेसबुक-इस्टाग्राम दोनों पर ब्लू टिक

जानकारी के मुताबिक, वेब पर साइनअप करने वाले यूजर को सिर्फ फेसबुक पर ब्लू टिक मिलेगा, जबकि मोबाइल ऐप यूजर को फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों के लिए ब्लू टिक मिलेगा। ये ब्लू टिक एक वेरिफिकेशन बैज है, जो इंडिकेट करता है कि अकाउंट ऑथेंटिक है और किसी पब्लिक फिगर, सेलिब्रिट या फिर ब्रांड से रिलेटेड है।

Also Read: PhonePe को Walmart से मिला 20 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त फंड, CEO समीर निगम ने कहा- Thank You

मोबाइल पर हर महीने का चार्ज 1237 रुपए

फिलहाल, कंपनी ने यह सर्विस अमेरिका में शुरू की है। जल्द ही इसे दूसरे देशों में भी शुरू किया जाएगा। यूजर वेब पर साइनअप करते हैं तो इस सर्विस के लिए उन्हें 11.99 डॉलर प्रतिमाह ( 989 रुपए) और मोबाइल ऐप से साइनअप करने पर 14.99 डॉलर प्रतिमाह (1237 रुपए) देना होगा।

इन यूजर्स को मिलेगा ब्लू टिक 

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक के लिए यूजर की उम्र 18 साल होनी चाहिए। उसे अपना फोटो आईडी सबमिट करना होगा और एक वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा। एक बार जब यूजर मेटा पर वेरिफाइड हो जाता है तो उसके लिए अपना प्रोफाइल नेम या डिस्प्ले नेम या प्रोफाइल पर कोई अन्य जानकारी बदलना आसान नहीं होगा।

Also Read: RBI Governor: सेंट्रल बैंकिंग ने शक्तिकांत दास को दिया ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड, जमकर की तारीफ

ऐसा करने के लिए यूजर को दोबारा वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा। वहीं, जो यूजर पहले से ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वेरिफाइड है, उन्हें मेटा के पेड वेरिफिकेशन प्लान के लिए भुगतान नहीं करना होगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )