बॉलीवुड: ‘बाहुबली’ डायरेक्टर एसएस राजामौली एक बहुत बड़ी फिल्म ‘आरआरआर’ बनाने जा रहे है और जिसमें तेलुगू स्टार जूनियर स्टार एनटीआर और राम चरन नजर आने वाले हैं और इसके साथ ही एक और बड़ी खबर आ गई है और वो है कि इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार्स आलिया भट्ट और अजय देवगन भी लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा होगी और इसकी कहानी 1920 के बैकडॉप पर सेट है. इस फिल्म के लिए हैदराबाद में बड़े पैमाने पर सेट लगाकर शूट किया जाएगा और साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा हो चुका है.
राजामौली जो कि इस फिल्म की फिल्ममेकर और लेखक है और वहीं फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है और जिसमें वो फिल्म ‘आरआरआर’ के कास्ट और क्रू के बारे में और फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं. इसके साथ ही बताया है कि फिल्म ‘आरआरआर’ का बजट 300 करोड़ रुपये होगा.
देखिये फिल्म ‘RRR’ के स्टार कास्ट पोस्ट ट्वीट…
![Image result for rrr film poster](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/rrr_155254514300.jpg)
Also Read: पूनम पांडे के इस सेक्सी अवतार ने बढ़ाई फैंस की मदहोशी, देखें वायरल Video
फिल्म ‘आरआरआर’ के ट्विटर हैंडल से दो लुक शेयर किए गए है और जिसमें अजय देवगन और आलिया भट्ट के फोटो शेयर की है. अजय जो कि फिल्म में बड़ी भूमिका में नजर आने वाले हैं और वहीं आलिया भट्ट इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी. तो वहीं फिल्म में हॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी एडगार जोन्स भी नजर आएंगी.
यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा होगा और कहानी 1920 के दौरान की होगी और ये 30 जुलाई 2020 में रिलीज होगी. इस टीम में विजयेंद्र प्रसाद जैसे नामी-गिरामी नाम शामिल हैं जिन्होंने कहानी लिखी है, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर रामा राजामौली, वीएफएक्स सुपरवाइज़र वी श्रीनिवास मोहन, एमएम केरावनी का म्यूजिक, साबू सिरिल द्वारा प्रोडक्शन डिज़ाइन और केके सेंथिल कुमार द्वारा सिनेमेटोग्राफ़ी को अंजाम दिया जा रहा है. डी पार्वती द्वारा प्रस्तुत, इस फिल्म को डीवीवी एंटरटेनमेंट बैनर के तले बनाया जाएग, डीवीवी दानय्या के साथ स्क्रीनप्ले और एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित किया जाएगा.
Also Read: ईशा गुप्ता की इस वीडियो में दिखा Oops मोमेंट, फैंस बोले- Wow
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )