उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले में सोमवार को कायमगंज कोतवाली के भटासा गांव में खाना बनाते समय रसोई गैस सिलिंडर में आग लगने से एक महिला व एक बच्चे की मौत हो गई. साथ ही करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है. सीएमओ ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है. फर्रुखाबाद पुलिस घटना के कारणों की जांच पड़ताल करने में जुटी है.
क्षेत्र के गांव भटासा निवासी संजय कुमार जाटव पुत्र रामजीलाल के घर पर मॉ भगवती को देवी जागरण हो रहा था. सुबह प्रसाद व कन्याभोज के लिए परिजनों द्वारा पूडियां बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाया गया किन्तु सिलेण्डर लीकेज होने से अचानक एक साथ गैस का लकूला उठा जिससे घर में रूके परिजन व रिश्तेदार आग की चपेट में आ गए. जिसमें 62 वर्षीय कान्ती देवी पत्नी ब्रजभान व 04 वर्षीय आर्यन पुत्र मुकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अचानक मची चीखपुकार से घर में फैली खुशहाली का वातावरण गमगीन माहौल में बदल गया.
जैसे-तैसे आग की चपेट से बचाकर ग्रामीणों की मदद से लोगों को बाहर निकाला गया. जिसमें राकेश पुत्र धनीराम , आठ वर्षीय राजन पुत्र रजनेश निवासीगण धनवाखेड़ा गंजन नगला थाना कलान, रामऔतार पुत्र श्रीराम ,गंगाश्री पत्नी रामऔतार ,दीपक पुत्र सजीव,सुमिला पत्नी मदनपाल,सुरेन्द्र सिह पुत्र मदनलाल,पूजा पत्नी ओमवीर शिवदेवी पत्नी राजकुमार व अरबिन्द कुमार पुत्र रामजीलाल निवासीगण ग्राम भटासा कायमगंज जनपद फर्रूखाबाद को घायल अवस्था में सीएचसी कायमगंज लाया गया. हालत गम्भीर होने पर चिकित्सक ने राकेश, गंगाश्री, दीपक व सुमिला को सैफई के लिए रेफर कर दिया.
वहीं पीएचसी नबाबगंज में अनुज पुत्र रामऔतार ,अनिल पुत्र आशाराम,अमरवती पत्नी अनुज,नितिन पुत्र ब्रजभान निवासी गण ग्राम भटासा की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सक ने उन्हे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहीं कुछ घायलों को निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया. सूचना पर नायब तहसीलदार सनी कनौजिया व कोतवाली प्रभारी जे0एस0पाल अपने हमराह के साथ सीएचसी पहुंचे और घायलों से घटना की जानकारी ली.
INPUT- Abhishek Gupta
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )