Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ आज FIR दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhusan Sharan Singh) के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई दिनों से देश के दिग्गज पहलवान धरने (Wrestlers Protest) पर बैठे हैं। वहीं, अब इस मामले में महिला पहलवानों के आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस एफआईआर (FIR) दर्ज करने को तैयार हो गई है।

एसजी तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराया कि दिल्ली पुलिस शुक्रवार यानी आज शाम तक एफआईआर दर्ज कर लेगी। वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में महिला पहलवानों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए निर्देश जारी करने का आग्रह किया।

Also Read: Wrestlers protest: प्रदर्शनकारी पहलवानों ने जंतर मंतर को ट्रेनिंग सेंटर में बदला, कसरत करते दिखे रेसलर्स

दिल्ली पुलिस की ओर से पेश एसजी तुषार मेहता का कहना है कि पुलिस इन सभी चिंताओं का समाधान कर सकती है। नई दिल्ली में जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के लिए डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। नीरज चोपड़ा शुक्रवार को पहलवानों के समर्थन में उतरे।

नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि हमारे एथलीटों को न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर देखकर दुख होता है। उन्होंने हमारे महान देश का प्रतिनिधित्व करने और हमें गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत की है। चोपड़ा ने लिखा कि एक राष्ट्र के रूप में, हम प्रत्येक व्यक्ति, एथलीटों के सम्मान की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं।

Also Read: IPL फिर विवादों में: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने महिला से की अश्लीलता!, फ्रेंचाइजी ने लिया ये सख्त फैसला

चोपड़ा ने कहा कि जो हो रहा है वह कभी नहीं होना चाहिए। यह एक संवेदनशील मुद्दा है और इससे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निपटा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि न्याय सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )