BBC के चेयरमैन रिचर्ड शार्प ने दिया इस्तीफा, बोरिस जॉनसन को लोन में मदद की रिपोर्ट से मचे बवाल के बाद लिया फैसला

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन यानी बीबीसी (BBC) के चेयरमैन रिचर्ड शार्प (Chairman Richard Sharp) ने इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को 2020 में मिले लोन से जुड़े केस की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है।

दरअसल, यूनाइटेड किंगडम के संडे टाइम्स ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी, जिसके बाद रिचर्ड शार्प पर इस्तीफे का दबाव बढ़ने लगा था। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि बोरिस जॉनसन ने रिचर्ड शार्प की चेयरमैन के तौर पर नियुक्ति के लिए सिफारिश की थी।

Also Read: Amazon ने फिटनेस ट्रैकर हेलो डिवीजन को किया बंद, कंपनी ने कर्मचारियों को भी निकाला

इस सिफारिश से पहले बोरिस जॉनसन को 800000 पाउंड यानी करीब 8.15 करोड़ रुपए के लोन के लिए गारंटी अरेंज करने में शार्प ने मदद की थी। शार्प ने शुक्रवार यानी आज ऑफिशियल रिपोर्ट के बाद इस्तीफा दिया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने सार्वजनिक नियुक्तियों के नियमों का उल्लंघन किया है।

जांच में पाया गया था कि जॉब इंटरव्यू के दौरान शॉर्प ने जॉनसन के लोन में अपनी भूमिका का जिक्र नहीं किया था। वह जून तक अंतरिम चेयरमैन बने रहेंगे। शार्प के इस्तीफे के बाद BBC बोर्ड ने कहा कि हम रिचर्ड के फैसले को स्वीकार करते हैं। शार्प एक बैंकर और रॉयल एकेडमी ऑफ आर्ट्स के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं। जनवरी 2021 में उन्हें बीबीसी चेयरमैन के तौर पर अपॉइंट किया गया था।

Also Read: Income Tax Raid: जानिए कौन हैं गैलेंट ग्रुप के मालिक चंद प्रकाश अग्रवाल, जिनके ठिकानों पर जारी है आयकर विभाग की छापेमारी

बता दें कि ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन यूनाइटेड किंगडम का नेशनल ब्रॉडकास्टर है। ये दुनिया के सबसे पुराने और बड़े मीडिया हाउस में से एक है। इसके पूरी दुनिया में करीब 35 हजार कर्मचारी हैं। यह 40 भाषाओं में खबरें प्रसारित करता है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )