UP: निकाय चुनाव में मिली करारी हार के बाद मायावती ने बुलाई BSP पदाधिकारियों की बैठक, लोकसभा चुनावों की बनेगी रणनीति

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) में मिली करारी शिकस्त के बाद बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) इसकी समीक्षा व लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों के लिए गुरुवार को एक बैठक करने जा रही हैं।

बसपा चीफ मायावती ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि यूपी में सत्ताधारी पार्टी की जनविरोधी नीतियों, गलत कार्यकलापों, सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग, द्वेषपूर्ण, दमनकारी व्यवहार एवं धर्म का राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल लोकतंत्र के लिए घातक है।

उन्‍होंने एक अन्‍य ट्वीट में कहा कि इन घोर जनविरोधी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने के लिए ठोस रणनीति बनाकर उसके हिसाब से आगे बढ़ने, खासकर लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, मंडल व जिला अध्यक्षों आदि की लखनऊ में बृहस्पतिवार को विशेष बैठक बुलाई है।

Also Read: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से गदगद अखिलेश यादव, लोकसभा चुनावों में समर्थन देने को तैयार

गौरतलब हो कि नगर निकायों के चुनाव में मिली हार के बाद मायावती ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा था कि ‘यूपी निकाय चुनाव में भाजपा के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों के इस्तेमाल के साथ ही साथ इनके द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बीएसपी चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब भाजपा को जरूर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि तमाम विपरीत हालात का सामना करते हुए बसपा पर भरोसा करके पार्टी उम्मीदवारों को वोट करने के लिए लोगों का तहेदिल से आभार व शुक्रिया। मायावती ने कहा, अगर यह चुनाव फ्री एण्ड फेयर होता तो नतीजों की तस्वीर कुछ और होती।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )