UP: कौन है BJP नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड का आरोपी संजीव जीवा?, जिसकी लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हुई हत्या

Gangster Sanjeev Jeeva Shot: लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट में वेस्ट यूपी के गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था जहां उसे गोली मार दिया गया. बीजेपी नेता ब्रह्म दत्त द्विवेदी की हत्या मामले में वो आरोपी था. जेल में संजीव जीवा उम्र कैद की सजा काट रहा था. चश्मदीद के मुताबिक इस घटना में एक बच्ची समेत तीन लोग घायल भी हुए हैं. हमलावर वकील की ड्रेस में आया था. आरोपी की पहचान विजय यादव पुत्र श्यामा यादव निवासी केराकत जिला जौनपुर के रूप में हुई है.

कौन था संजीव जीवा?

संजीव जीवा यूपी के यूपी के मुजफ्फरनगर का कुख्यात अपराधी था. शुरूआती दिनों में वो एक दवाखाने में कंपाउडर की नौकरी करता था. नौकरी के समय ही इसने दवाखाना के संचालक को अगवा कर लिया था. वहीं, कोलकता में एक कारोबारी के बेटे को भी अगवा कर दो करोड़ की फिरौती मांगी थी. हाल ही में मुजफ्फरनगर में जीवा की करीब 4 करोड़ रुपये की कीमत की प्रॉपर्टी को जिला प्रशासन ने कुर्क किया था. 10 मई 1997 को इसका नाम बीजेपी के बड़े नेता ब्रह्म दत्त द्विवेदी की हत्या में सामने आया था.

संजीव जीवा का नाम कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी नाम आया था, हालांकि इस मामले में 2005 में कोर्ट ने बरी कर दिया. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, जीवा पर 22 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. इनमें से 17 मामलों में वह बरी हो चुका था. जेल से ही गैंग चलाने के आरोप जीवा पर लगते रहे.

हालही में उसकी संपत्ति भी कुर्क हुई
जीवा पर साल 2017 में कारोबारी अमित दीक्षित उर्फ गोल्डी हत्याकांड में भी आरोप लगे थे, इसमें जांच के बाद अदालत ने जीवा समेत 4 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. हालांकि जीवा फिलहाल लखनऊ की जेल में बंद है, लेकिन साल 2021 में जीवा की पत्नी पायल ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर कहा था कि उनकी (जीवा) जान को खतरा है. बता दें कि, पायल 2017 में आरएलडी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं और उन्हें हार मिली थी.

Also Read: अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बोले- UP में बस सांड दर्शन ही फ्री, कार्यवाहक DGP के सहारे काम करना शर्मनाक

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )