आतंकियों ने रची दिल्ली दहलाने की साजिश, कहा- दिवाली काफी धमाकेदार होगी, पूरा हिन्दुस्तान याद रखेगा

भारत में अमन चैन के दुश्मन आतंकवादियों(Terrorist) ने एक बार फिर दिल्ली को दहलाने की राजिश रच रहे हैं. एनआईए (NIA) ने इस आतंकी साजिश की जानकारी दी है जिसके बाद खुफिया एजेंसियों और सुरक्षाबलों में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि आतंकी साजिश को अंजाम देने के लिए कई आतंकवादी दिल्ली में इकट्ठे हो रहे हैं. इनमें से कुछ पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) और कुछ कश्मीर (Kashmir) के रास्ते राजधानी में घुसने की फिराक में हैं.


काफी धमाकेदार होगी दीवाली

एनआईए की रिकॉर्ड की गई आतंकवादियों की आपस में हुई बातचीत में इस खतरनाक साजिश का जिक्र है. आतंकियों ने बातचीत के दौरान कहा कि इस बार दिवाली बड़ी धमाकेदार होगी. पूरा हिंदुस्तान याद रखेगा. आतंकियों ने कहा कि वो अभी नेपाल जा रहे हैं, 17 अक्टूबर को दिल्ली में मिलेंगे, इस दौरान कुछ लोग कश्मीर से आ रहे हैं जो जल्दी ही पहुंचेंगे.


गोरखपुर में देखे गए, साथ में बड़ी संख्या में हथियार

बताया जा रहा है कि यह खुफिया इनपुट पिछले सप्ताह 18 अक्टूबर को ही मिला है. इसके मुताबिक, कुछ आतंकी आर्मी ड्रेस में सफेद रंग की कार भागे हैं, जिस पर गाजियाबाद का नंबर है. इसके बाद जहां खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं सतर्कता भी बढ़ा दी गई है. आतंकी नेपाल के जरिए भारत में प्रवेश कर चुके हैं. इनकी संख्या पांच बताई जा रही है. यह गोरखपुर के जंगल रेलवे क्रॉसिंग के पास देखे गए हैं. बताया जा रहा है कि इनके पास बड़ी संख्या में हथियार भी हैं.


 बढ़ाई गयी सुरक्षा

आतंकियों की टेप में बातचीत के आधार पर सूचना आई है कि कुछ आतंकी  सफेद रंग की कार में दिल्ली में घुस चुके हैं और उन्होंने आर्मी की कैप लगाने के साथ आर्मी की यूनिफॉर्म भी पहनी है. वहीं, इस सूचना के बाद दिल्ली में कनॉट प्लेस, लोधी रोड, पहाड़गंज, चांदनी चौक, लाजपत नगर, सरोजनीनगर जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और चाक चौबंद कर दिया गया है.


Also Read: सपा राज में था फ़तवा देने वाले मौलाना अनवारुल का जलवा, सिमी कनेक्शन, महिला से रेप और एसपी की वर्दी उतराने की धमकी के बाद भी पुलिस बजाती थी सलाम


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )