वाराणसी: SSP ऑफिस तक पहुंचा कोरोना, सिपाही में वायरस की पुष्टि के बाद दफ़्तर सील

वाराणसी में आज एक एसएसपी दफ्तर का सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद दफ्तर को सील कर दिया गया। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत SSP दफ्तर को अच्छी तरह सैनिटाइज कराया जा रहा है। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। एसएसपी ऑफिस के सिपाही के संक्रमित होने की खबर से महकमे में हड़कंप मच गया है।


क्वारंटीन में था सिपाही

जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के एसएसपी कार्यालय में तैनात मुंशी मुकेश कुमार, जो संदेश वाहक का कार्य करता था, वो आज कोरोना संक्रमित पाया गया है। बीते दिनों सीओ सदर के हमराही भी कोरोना पॉजिटिव मिला था जिसके साथ पुलिस लाइन के उसी बैरक में मुकेश भी रहता था। तभी से उसे क्वारंटीन किया गया था। रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद उसका उपचार पंडित दीनदयाल उपाध्याय में किया जा रहा है।


Also Read: अखिलेश यादव ने दिखाई दरियादिली, भारत नेपाल सीमा पर जन्मे ‘बॉर्डर’ को भेजी 50 हजार रुपए की सहायता


वहीं सिपाही के संक्रमित होने के बाद एसएसपी कार्यालय सहित पूरे परिसर को अब सैनिटाइज किया जाएगा। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि मुकेश के संपर्क में आए लोगों को होम क्वारंटीन के लिए कहा गया है।


सील किया गया दफ्तर

वहीं दूसरी तरफ एसएसपी दफ्तर को सील कराकर सैनिटाइज कराया जा रहा है। सारे कर्मियों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। दफ्तर जल्द ही फिर से खोला जाएगा। बावजूद सतर्कता के जिले के पुलिसकर्मियों में मचा हुआ है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )