डिजिटल इंडियाको बढ़ावा देने के लिए भीम एप लॉन्च किया गया था, जिसे करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। इस एप को इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बड़ी खबर अाई है। दरअसल, भारत के करीब 70 लाख भीम एप यूजर्स का डाटा लीक हो गया है। कंपनी का दावा है कि यह डाटा उस वक्त लीक हुआ, जब इसे भीम एप पर अपलोड किया जा रहा था।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, सार्वजनिक हुए डाटा में नाम, जन्मतिथि, उम्र, लिंग, घर का पता, जाति, आधार कार्ड का विवरण और अन्य संवेदनशील जानकारियां शामिल हैं। ‘वीपीएनमेंटर’ के सुरक्षा अनुसंधानकर्ताओं ने एक ब्लॉग में लिखा है, ‘उजागर हुए डाटा का स्तर असाधारण है, इसने देशभर के लाखों लोगों को प्रभावित किया है और उन्हें संभावित खतरनाक धोखाधड़ी, चोरी, हैकर्स व साइबर अपराधियों के हमले का निशाना बनने को लिए छोड़ दिया है।’
Also Read : इन 5 कारणों की वजह से अवैध संबंध बनाने को तैयार हो जाते हैं कपल्स
कम्पनी ने कहा ये
कंपनी का कहना है कि इस लीक से यूज़र के बैंक अकाउंट से लेकर यूज़र अकाउंट तक की जानकारी को हैक किया जा सकता है। यह कमी 23 अप्रैल को उजागर की गई थी, वहीं 22 मई को इसके फिक्स किया गया। हालांकि, अब तक इस बारे में कोई सबूत नहीं मिला है कि BHIM App ने खुद डेटा लीक किया है, या फिर यूपीआई सिस्टम में कुछ गड़बड़ी है।
Also Read : रिसर्च से खुलासा हुआ है कि, कॉन्फिडेंस और तेज़ी से सवालों का ज़वाब देने वाले लड़कों पर मरती हैं लड़कियां
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )